ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अन्य कहानियांपंजाब की प्रभलीन कनाडा में खेलने वालीं पहली खिलाड़ी बनी, लगी बधाईयों...

पंजाब की प्रभलीन कनाडा में खेलने वालीं पहली खिलाड़ी बनी, लगी बधाईयों की झड़ी

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - पंजाब की प्रभलीन कनाडा में खेलने वालीं पहली खिलाड़ी बनी, लगी बधाईयों की झड़ी

पंजाब के किला रायपुर की रहने वाली प्रभलीन कौर ग्रेवाल अल्बर्टा में आयोजित होने वाले कनाडा के महिला नेक्स्टजेन फील्ड हॉकी कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाली पहली पंजाबी महिला बन गई हैं. प्रभलीन की बड़ी बहन हरलीन ने भी राष्ट्रीय फील्ड हॉकी चैंपियनशिप के अंडर-18 में अपनी टीम के लिए रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था.

पंजाब की बेटी कनाडा में जाकर लहराएगी परचम

ग्रेवाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव बलविंदर सिंह जग्गा ने कहा कि दोनों बहनें फील्ड हॉकी के क्षेत्र में पंजाबी लड़कियों के लिए मशाल वाहक बनकर उभरी हैं. जग्गा ने कहा कि, ‘यह गर्व की बात है कि हमारे खेल के मैदान ने हमारे बच्चों में खेल भावना के तत्व पैदा किए हैं और प्रभलीन को कनाडा के प्रतिष्ठित खेल प्रचार कार्यक्रम के लिए चुना गया है.’

दो बेटियों के पिता सुखबीर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि किला रायपुर ग्रामीण खेल के साथ उनके परिवार के जुड़ाव ने उन्हें अपनी बेटियों और अन्य पंजाबी लड़कियों को सामान्य रूप से खेल और विशेष रूप से फील्ड हॉकी के लिए तैयार करने के लिए प्रेरणा दी है. प्रभलीन ने सभी लड़कियों के लिए एक मिसाल कायम की है.

महिला नेक्स्टजेन फील्ड हॉकी कार्यक्रम में खेलेगी प्रभलीन

शुरू में हमें बच्चों को खेलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था. लेकिन धीरे-धीरे सब सुगम होता चला गया. अब स्थिति ऐसी है कि हमारे क्षेत्र से अधिकतर लड़के और लड़कियां कनाडा आ रहे हैं. और खेल के प्रशिक्षण के लिए हमसे सम्पर्क कर रहे हैं.

भारतीय राष्ट्रीय खेल हॉकी का मान कनाडा तक बढ़ाने के लिए प्रभलीन की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. छोटी सी उम्र में प्रभलीन का विदेश में डंका बजना भारत के लिए गर्व की बात है. पंजाब की छोटी सी जगह किला रायपुर में पली-बड़ी और यही से हॉकी में दक्ष हुई प्रभलीन कनाडा में जाकर फील्ड हॉकी कार्यक्रम में हिस्सा लेगी और शानदार प्रदर्शन करेगी ऐसी ही हम आशा करते हैं.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़