ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारवन्दना की तरह ही बढ़ाना चाहती है देश का नाम, रोशनाबाद की...

वन्दना की तरह ही बढ़ाना चाहती है देश का नाम, रोशनाबाद की है लड़कियां

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - वन्दना की तरह ही बढ़ाना चाहती है देश का नाम, रोशनाबाद की है लड़कियां

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रोशनाबाद एक जगह है जहाँ कि महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान वन्दना कटारिया आज काफी प्रसिद्द है. उन्होंने अपनी हॉकी की प्रतिभा से खुद को साबित किया है. और अज वह सभी लड़कियों कि आदर्श बनकर उभरी है. उन्हीं की वजह से हरिद्वार में रहने वाली सभी गाँव और शहरी क्षेत्रों की खिलाड़ियों में हॉकी को लेकर उत्साह जगा है. अधिकतर लड़कियां रोशनाबाद स्टेडियम में रोजाना हॉकी का अभ्यास करती है और लड़कियों का कहना है कि वह भी हॉकी की स्टार खिलाड़ी वन्दना की तरह ही देश और शहर का नाम रोशन करना चाहती हैं.

हरिद्वार के रोशनाबाद की हैं हॉकी खिलाड़ी वन्दना

बता दें रोशनाबाद स्टेडियम में प्रदेशभर से आई लड़कियों में हॉकी को लेकर अलग ही जज्बा नजर आता है. और उनके इस जूनून के चलते ही वह इस मुकाम तक पहुँचती हैं. लड़कियों का कहना है कि हॉकी खेलते हुए जैसे वन्दना दीदी ने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया अहि वैसे ही वे भी अपने राज्य और देश का नाम रोशन करना चाहती है. उनका कहना है कि जबसे वन्दना दीदी ने टोक्यो ओलम्पिक में हैट्रिक लगाकर देश का नाम बढाया है वो भी देश के लिए ऐसा ही कुछ करना चाहती हैं.

वहां पर कईं खिलाडियों की प्रेरणा स्त्रोत है वन्दना

वहीं हरिद्वार के क्रीड़ा अधिकारी राजेन्द्र का कहना है कि पूरे राज्य से हॉकी के लिए चुनी गई खिलाड़ी यहाँ प्रैक्टिस करते हैं. यहाँ की खिलाड़ियां नेशनल खेल चुकी है. नेहरू राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरिद्वार से गई टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची है.

हरिद्वार रोशनाबाद स्टेडियम वन्दना कटारिया के घर से महज कुछ ही दूर स्थित है. वन्दना भी इसी मैदान में खेलकर नेशनल लेवल तक पहुंची थी और उन्होंने टोक्यो ओलम्पिक में हैट्रिक लगाकर इतिहास रचा था.

ऐसा कारनामा करने वाली वह पहली महिला खिलाड़ी भी बनी थी. वहीं उन्हें काफी जगहों से सम्मानित किया गया था.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़