ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारविश्वकप टूर्नामेंट में मेघबरन से चुने तीन खिलाड़ी, ललित कुमार भी शामिल

विश्वकप टूर्नामेंट में मेघबरन से चुने तीन खिलाड़ी, ललित कुमार भी शामिल

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - विश्वकप टूर्नामेंट में मेघबरन से चुने तीन खिलाड़ी, ललित कुमार भी शामिल

आगामी 13 से 29 जनवरी के बीच उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित टूर्नामेंट

हॉकी विश्वकप का आयोजन किया जाएगा.

उसमें भारत की ओर से खेलने वाली राष्ट्रीय टीम के

फाइनल कोर ग्रुप में करमपुर के मेघबरन स्टेडियम के तीन खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है.

टूर्नामेंट में खेलेंगे मेघबरन स्टेडियम के खिलाड़ी

मेघबरन स्टेडियम के प्रबंधक पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह

ने बताया कि हॉकी इंडिया के कोर में करमपुर के स्टार ओलिंपियन खिलाड़ी

ललित कुमार उपाध्याय को फारवर्ड और राजकुमार पाल

और पवन कुमार को मिडफील्डर के रूप में शामिल किया गया है.

राधेमोहन सिंह ने बताया कि विश्वकप प्रतियोगिता में खेलने के पहले

आयोजित कैंप में पहले 60 खिलाड़ियों का चयन किया गया था.

जिनमें प्रदर्शन के आधार पर उनमें से 45 खिलाड़ी चयन हुए.

स्टेडियम के संचालक अनिकेत सिंह ने चयनित तीनों खिलाड़ियों से सजी

भारतीय टीम को विश्वकपविजेता बनने के लिए शुभकामनाएं दी.

जबकि प्रशिक्षक इन्द्रदेव ने कहा कि वर्तमान में मेघबरन स्टेडियम उपलब्धियों

का भण्डार बन चुका है. उन्होंने आगे कहा कि यह सफर आगे भी जारी रहेगा.

क्योंकि स्टेडियम के संस्थापक तेजबहादुर सिंह का हर सपना

पूरा करना ही हमारा लक्ष्य बना हुआ है. ओलिंपियन ललित कुमार

उपाध्याय ने फोन पर बताया कि भारत के लिए मेजबानी करने का

यह चौथा मौका है. इसके पहले भारत ने 1982 में मुबई, 2010

में नई दिल्ली और 2018 में भुवनेश्वर में म्ज्बानी की थी.

अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ने कहा कि इसके पहले 1975 में खेले गए

टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने पकिस्तान को हराकर पहली बार विश्वकप जीता था.

तीन बार हो चुका है भारत में हॉकी विश्वकप का आयोजन

उन्होंने कहा कि भारत आगामी विश्वकप टूर्नामेंट में भी
विजयी पताका लहराने में सक्षम होगी. बता दें भारत
यह चौथी बार इस टूर्नामेंट का मेजबानी करेगा.
जिसका स्थल भुवनेश्वर और राउरकेला रहेगा. राउरकेला में नया हॉकी
स्टेडियम बनकर तैयार हो रहा है. जहां भारत का सबसे बड़ा
हॉकी स्टेडियम बनने जा रहा है. जिसका निरीक्षण करने कुछ दिन पहले FIH के अधिकारी रहेंगे.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़