ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारविश्वकप में राजधानी भुवनेश्वर का हुआ कायापलट, सड़कों समेत पार्कों को भी...

विश्वकप में राजधानी भुवनेश्वर का हुआ कायापलट, सड़कों समेत पार्कों को भी सजाया

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - विश्वकप में राजधानी भुवनेश्वर का हुआ कायापलट, सड़कों समेत पार्कों को भी सजाया

भारत के उड़ीसा में 15वें पुरुष हॉकी विश्वकप का आगाज हो चुका है. और यह लगातार दूसरी बार है जब उड़ीसा के भुवनेश्वर को हॉकी विश्वकप की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है. वहीं उड़ीसा सरकार भी मेजबानी करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. और इसके लिए उन्होंने भुवनेश्वर और राउरकेला को शानदार तरीके से सजाया है कि इसे देखकर हर कोई मोहित हो रहा है. ऐसे में उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर को लगभग 30 से अधिक जगहों पर खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. सड़कों से लेकर कॉमन पार्क तक को स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ़ किया गया है. और इतना ही नहीं उन जगहों पर दर्शकों के लिए जरूरी चीजों को भी उपलब्ध कराया गया है.

 राजधानी भुवनेश्वर में कई जगह हुई सजावट

इतना ही नहीं ख़ास बात तो यह है कि सड़क किनारे दीवारों पर खूबसूरत कलाकारी भी बनाई गई है जिसमें भारत आने वाले उन सभी दर्शकों और हॉकी फैन्स को देश की संस्कृति की जानकारी मिलेगी. वहीं उड़ीसा में विश्वकप की वजह से कई जगहों पर सभी मूलभूत सुविधायें भी मिल चुकी है. उड़ीसा के जिन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव था वहां पर इस टूर्नामेंट की वजह से वह सुविधाएं पहुंच सकी है.

हॉकी विश्वकप के इस संस्करण को सफल बनाने के लिए उड़ीसा ललित कला अकादमी को कलाकारों के 28 समूह के साथ जोड़ा गया था. लगभग 25 किलोमीटर और लगभग 15 किलोमीटर सड़क के हिस्से को काफी विकसित कर दिया गया है. और यह इससे दिखने में काफी सुन्दर प्रतीत हो रहा है. वहीं भुवनेश्वर के 51 विभिन्न स्थानों पर शानदार मूर्तियों को सजाया गया है जिससे शहर की चमक और निखर कर सामने आई है.

बता दें ऐसे ही भुवनेश्वर ही नहीं राउरकेला के क्षेत्र को भी शानदार तरीके से बदला गया है. और इस विश्वकप के आगाज से दोनों शहरों की तस्वीर ही बदल चुकी है. खिलाड़ी तो खिलाड़ी पर यहाँ दूर-दूर से आने वाले दर्शक भी काफी हर्ष महसूस कर रहे हैं. शहर की चमक देखते ही बनती है. बता दें राउरकेला में तो जगह-जगह पर हॉकी खिलाड़ियों के पोस्टर्स भी सजाए गए हैं. साथ ही स्टेडियम को भी शानदार सजाया गया है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़