ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारविश्वकप के लिए हरमनप्रीत ब्रिगेड में किस खिलाड़ी का क्या है रोल,...

विश्वकप के लिए हरमनप्रीत ब्रिगेड में किस खिलाड़ी का क्या है रोल, जानिए इसके बारे में

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - विश्वकप के लिए हरमनप्रीत ब्रिगेड में किस खिलाड़ी का क्या है रोल, जानिए इसके बारे में

भारतीय पुरुष हॉकी टीम आने वाले विश्वकप के लिए काफी तैयारी कर रही है. 13 जनवरी से शुरू होने वाले इस विश्वकप में भारतीय टीम की घोषणा कभी की हो चुकी है. इस टीम में काफी शानदार खिलाड़ी चुने गए है. जिससे टीम का तालमेल काफी अच्छा बैठ रहा है. इन खिलाड़ियों कि बात करें तो इनके पास अनुभव भी है और काबिलियत भी है कि वो टीम को विश्वकप जीता सके. वहीं भारत के 18 सदस्यीय खिलाड़ियों के नामों की घोषणा हो चुकी है. जिसमें हरमनप्रीत सिंह को कप्तान चुना गया है. तो वहीं उपकप्तान की कमान अमित रोहिदास को दी गई है. जानिए हरमनप्रीत ब्रिगेड के बारे में.

हरमनप्रीत ब्रिगेड में जानिए कौन सम्भालेगा कौनसी पोजीशन

आज हम बताने जा रहे है आपको कि टीम में चुने गए खिलाड़ियों को कौनसा मोर्चा सम्भालना है और किस क्षेत्र में उन्हें फील्ड में काम करना है. हॉकी विश्वकप के लिए भारतीय टीम में 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. उनमें पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, सुरेन्द्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, नीलम संजीप, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर संघ, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल और जुगराज सिंह का नाम शामिल है.

बता दें इन खिलाड़ियों में कृष्ण बहादुर पाठक और पीआर श्रीजेश भारतीय टीम में गोलकीपर की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं डिफेंडर्स कि बात करें तो हरमनप्रीत सिंह, सुरेन्द्र कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, नीलम संजीप डिफेन्स की भूमिका सम्भालते नजर आएंगे.

वहीं मिडफील्डर खिलाड़ियों कि बात करें तो मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह यह मोर्चा सम्भालेंगे. वहीं फॉरवर्ड एरिया में मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह नजर आएंगे. दूसरी और एक्स्ट्रा प्लेयर की भूमिका में राजकुमार पाल और जुगराज सिंह रहेंगे.

बता दें पुरुष हॉकी विश्वकप का आगाज 13 जनवरी से होने जा रहा है जो 29 जनवरी तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेने जा रही है. जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. इस टूर्नामेंट में 44 मैच खेले जाएंगे.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़