ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारVaranasi Mandal Hockey Team ने बरेली टीम को हराकर सेमीफाइनल में बनाई...

Varanasi Mandal Hockey Team ने बरेली टीम को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - Varanasi Mandal Hockey Team ने बरेली टीम को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता (Pt. Deen Dayal Upadhyay State Level Hockey Tournament) के लीग कम नाकआउट मैच में वाराणसी मंडल हॉकी टीम (Varanasi Mandal Hockey Team) सहित झांसी (Jhansi), लखनऊ (Lucknow) और बस्ती मंडल हॉकी टीम (Basti Mandal) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

आज बुधवार को फाइनल मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में होगा (Dr. Bhimrao Ambedkar Sports Complex located in Lalpur). लालपुर स्टेडियम (Lalpur Stadium) में मंगलवार को वाराणसी मंडल हॉकी टीम ने बरेली मंडल हॉकी टीम को एक तरफा मुकाबले में 7-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

वाराणसी मंडल हॉकी टीम ने बरेली हॉकी टीम को हराया 

वाराणसी मंडल हॉकी टीम (Varanasi Mandal Hockey Team) की ओर से संजय यादव ने दो, विवेक, अमित कुमार, सुशील कुमार सिंह, विजय व मनीष प्रजापति ने एक-एक गोल किया, जबकि झांसी मंडल ने चित्रकूट मंडल को 10-0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

झांसी की ओर से सोनू यादव ने तीन गोल, केतन व साजन यादव ने दो-दो तथा विजय, मोहित, अंकित पाल ने एक-एक गोल किया. वहीं, गोरखपुर ने अलीगढ़ मंडल को 18-0 से शिकस्त दी.

गोरखपुर के लिए सिराज अहमद ने तीन, अभिलाष ने दो तथा मुहम्मद अतिफ, भास्कर सिंह ने एक-एक गोल किया. एक तरफा मुकाबले में लखनऊ मंडल ने कानपुर मंडल को 9-1 से रौंद दिया.

लखनऊ (Lucknow Hockey Team) की ओर से शाहरुख खान ने तीन गोल, नागेंद्र कुमार, राहुल यादव ने दो-दो गोल तथा राजन, धर्मेंद्र यादव ने एक-एक गोल किया. कानपुर की ओर से एक मात्र गोल अभिषेक पाल ने किया.

जबकि बस्ती मंडल हॉकी टीम (Basti Mandal Hockey Team) ने अयोध्या मंडल को 2-0 से परास्त किया. बस्ती की ओर से नीरज यादव व ईशांत ने एक-एक गोल किया.

अब बुधवार को वाराणसी बनाम बस्ती मंडल और लखनऊ बनाम झांसी मंडल का मुकाबला होगा. इसके बाद दोनों मैच की विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

 

 

Aditya Jaiswal
Aditya Jaiswalhttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी आइस रिंक या घास के मैदान पर खेला जाने वाला खेल है। यह फ़ुटबॉल के खेल के समान है, लेकिन गेंद को खिलाड़ी की छड़ी से ही स्थानांतरित किया जा सकता है। प्रति टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं, और प्रत्येक टीम में एक समय में मैदान पर छह खिलाड़ी होते हैं।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़