भारत में हॉकी को लेकर काफी चर्चाएं है. भारत की सरजमी पर ही 15वें पुरुष हॉकी विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है. वहीं इसके लिए खिलाड़ियों में ही नहीं बल्कि दर्शकों में भी काफी क्रेज है. वहीं हॉकी के एक फैन्स ने शानदार कलाकारी कर विचित्र चीज बनाई है. उड़ीसा के एक आर्टिस्ट ने हॉकी स्टिक और बॉल का मिनिएचर तैयार किया है जिसे एक छोटे से बोतल में कैद किया जा सकता है. जिसे 750 एमएल की बोतल में बंद किया है. यह काफी सुन्दर कलाकृति है जो पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी है.
मात्र दो साल की उम्र से बना रहे हैं ईश्वर राव मिनिएचर
उड़ीसा के खुर्दा जिले के जटनी में रहने वाले आर्टिस्ट ईश्वर राव ने यह कलाकारी की है. राव ने पेंसिल के बराबर हॉकी स्टिक तैयार की जिसमें चॉक, ग्लास और ग्लिटर पेपर का इस्तेमाल किया गया है. यह कलाकृति इतनी छोटी है कि इसे 750 एमएल के बॉटल में रखा जा सकता है. राव ने बताया कि उन्हें यह मिनिएचर को बनाने में आठ दिन लगे हैं. राव ने आगे बताया कि पेन्सिल की यह कलाकृति आधे इंच से भी छोटी है. और दिखने में काफी सुन्दर भी है.
कलाकार ईश्वर राव ने आगे कहा कि हमारे प्रदेश में दूसरी बार हॉकी विश्वकप का आयोजन किया जा रहा है. भारत सहित कुल 16 टीमें इसमें भाग ले रही है. मैं अपनी कलाकृति के माध्यम से सभी टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूँ.
राव के बारे में बता दें कि वह पिछले 25 सालों से इस कला को बनाने में प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने इसकी शुरुआत 1999 में की थी और उस समय उन्होंने चॉक से ताजमहल की कलाकृति बनाई थी और अपने अध्यापक को भेंट दी थी. वह दो साल कि उम्र से ही मिनिएचर बनाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
बता दें कि 13 जनवरी से उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में 15वें हॉकी विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है.