ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारउड़ीसा हॉकी विश्वकप 2023 के लिए ऑफलाइन टिकट्स की बिक्री आज से...

उड़ीसा हॉकी विश्वकप 2023 के लिए ऑफलाइन टिकट्स की बिक्री आज से शुरू

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - उड़ीसा हॉकी विश्वकप 2023 के लिए ऑफलाइन टिकट्स की बिक्री आज से शुरू

उड़ीसा हॉकी विश्वकप का आयोजन होने में अभी कुछ ही दिन शेष बचे हैं. जिसे लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. वहीं दर्शकों में भी इस विश्वकप को लेकर जोश काफी है. और इसके लिए दर्शक अपनी टिकट्स अभी से बुक करने लगे है. ऑनलाइन टिकट्स की बिक्री हॉकी इंडिया ने काफी पहले से शुरू कर दी थी. जिसकी प्रतिक्रियाएं भी जोरदार देखने को मिल रही है.

उड़ीसा हॉकी विश्वकप के टिकट्स की बिक्री शुरू

वहीं अब हॉकी इंडिया ने उड़ीसा विश्वकप के लिए ऑफलाइन टिकट्स की बिक्री भी शुरू कर दी है. इसी आधिकारिक घोषणा हॉकी इंडिया द्वारा की गई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि इनकी बिक्री आज से यानी सोमवार से शुरू होने जा रही है. इनकी बिक्री के लिए भुवनेश्वर और राउरकेला में टिकट्स काउंटर लगाए जा रहे है. जहां से हॉकी के प्रशंसक बॉक्सऑफिस पर टिकट्स खरीद सकते है.

हॉकी इंडिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हॉकी के प्रशंसक भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम के गेट नम्बर आठ के पास रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में स्थित काउंटर से टिकट खरीद सकते है. वहीं राउरकेला स्टेडियम में गेट 6 और गेट 2 के पास से टिकट खरीद सकते है. बता दें राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम के गेट 6 में पूर्व और दक्षिण स्टैंड और गेट 2 के उत्तर और पश्चिम स्टैंड के पास से टिकट खरीदे जा सकते है.

कलिंगा और राउरकेला स्टेडियम के बॉक्सऑफिस से 19 दिसम्बर को सुभ 11 बजे से शाम 7 बजे तक यह काउंटर खुले रहेंगे. इन टिकटों की कीमतें 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक तय की गई है. बता दें हॉकी पुरुष विश्वकप के लिए तैयारियां अंतिम रूप में है. इसे लेकर उड़ीसा सरकार ने भी प्रशासन को दिशा-निर्देश दे दिए है. और तैयारियों को सही ढंग से प्रस्तावित करने के लिए कहा गया है.

बता दें यह लगातार दूसरा मौका है जब भारत इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करवाने जा रहा है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़