ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़पुरुष अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारतेजली खेल परिसर की बिगड़ी हालत, खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में आ रही...

तेजली खेल परिसर की बिगड़ी हालत, खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में आ रही दिक्कत

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - तेजली खेल परिसर की बिगड़ी हालत, खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में आ रही दिक्कत

तेजली खेल परिसर में एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर खेलने के लिए हॉकी
खिलाड़ियों को अभी और इतंजार करना पड़ेगा. इसमें महीनों
और साल भी लग सकते हैं. खेल विभाग की तरफ से तेजली खेल
परिसर में एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड बनाने का जो एस्टीमेट बनाया गया था
उसे रिवाइज किया गया है. पहले विभाग की तरफ से करीब चार
करोड़ 95 लाख रुपए का बजट तैयार किया गया है. जिसे अब नौ
करोड़ तक बढ़ा दिया गया है. एस्टीमेट की फाइल अब अतिरिक्त
मुख्य सचिव तक जाएगी. वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड तैयार हो पाएगा.

तेजली खेल परिसर में खिलाड़ियों को आ रही दिक्कत

एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड की हॉकी के खिलाड़ियों को काफी समय से दरकार है.
परन्तु तेजली खेल परिसर के निर्माण से लेकर अब तक भी ग्राउंड को
एस्ट्रोटर्फ नहीं बनाया जा सकता है. जिस कारण खेल प्रतिभाएं
सामान्य खेल के मैदान पर ही दम तोड़ जाती है. यही वजह है कि
उन्हें आगे बढ़ाने का मौका नहीं मिलता. हालांकि कॉमनवेल्थ और
ओलंपिक खेलों में जिले की हॉकी दीपिका ठाकुर अपनी धाक जमा चुकी है.

एस्ट्रोटर्फ की मांग कर रहे है खिलाड़ी

सामान्य ग्राउंड पर अभ्यास करने में खिलाड़ियों को काफी परेशानी
का सामना करना पड़ता है. जिले में हॉकी के करीब 150 खिलाड़ी
है जो सुबह-शाम ग्राउंड में पसीना बहा रहे हैं. यदि कोई खिलाड़ी
राज्य या नेशनल स्तर पर खेलने पहुंच भी जाए तो उसे एस्ट्रोटर्फ
ग्राउंड पर मैच खेलना होगा. ऐसे में अभ्यास सामान्य ग्राउंड पर किया
हो और मैच एस्ट्रोटर्फ पर तो खेलना खिलाड़ियों के लिए इतना
आसान नहीं रहता है. इस समय तेजली में बने ग्राउंड की
हालत यह है कि इसमें बड़ी-बड़ी घास खड़ी है. कोई ग्राउंड
मैन ना होने के कारण खिलाड़ियों को खुद ही मैदान की सफाई
करनी पड़ रही है. खेल विभाग की हॉकी कोच हरजीत कौर का
कहना है कि एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड खिलाड़ियों के लिए बहुत जरूरी है.
क्योंकि इससे खिलाड़ी की फिटनेस पर असर पड़ता है.
Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़