ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारटीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने छोड़ा पद, विश्व कप में...

टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने छोड़ा पद, विश्व कप में मिली थी हार

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने छोड़ा पद, विश्व कप में मिली थी हार

भारतीय टीम के विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हॉकी इंडिया के अनुसार भारतीय टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं इसके साथ ही उनके दो और सहयोगियों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में उड़ीसा में हुए हॉकी विश्वकप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद रीड ने अपने पद से हटने का फैसला ले लिया है. उनके अलावा एनालिटिकल कोच ग्रेग क्लार्क और साइंटिफिक एडवाइजर मिचेल डेविड ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें इस वर्ल्डकप में हॉकी इंडिया की टीम नौवें स्थान पर रही थी.

विश्व कप में मिली हार से निराश ग्राहम ने दिया इस्तीफा

हॉकी इंडिया के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार रीड ने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की को विश्वकप खत्म होने एक दिन बाद इस्तीफा सौंपा है. दिलीप और हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने टीम के प्रदर्शन पर चर्चा के लिए रीड और अन्य सहयोगी स्टाफ से मुलाकात भी की थी. रीड और उनके दो और सहयोगी स्टाफ ने इस इस्तीफे को उसी समय उन्हें सौंप दिया था लेकिन अगले तीन महीने तक वह नोटिस पीरियड में रहेंगे.

रीड ने कहा कि, ‘अब मेरे लिए अलग हो जाना ही सही होगा. और नए प्रबन्धन को कमान सौंप देना ही टीम के लिए सही निर्णय होगा. इस टीम और हॉकी इंडिया के साथ करने में बहुत मजा आया है. इस शानदार सफर के हर पल का मैंने आनंद लिया है. टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूं.’

बता दें रीड के कोच पद पर रहते हुए ही टीम ने 41 साल बाद हॉकी ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था. इतना ही नहीं बर्मिंघम में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में भी टीम ने रजत पदक जीता था. और इसके साथ ही FIH प्रो लीग में भारत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था. रीड के निर्देशन में ही भारतीय टीम ने कई कमाल के मैचों में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी.

वहीं इस मौके पर दिलीप टिर्की ने कहा कि, ‘रीड और उनकी टीम का भारत और भारतीय टीम सदैव ही ऋणी रहेगा. इनकी वजह से ही भारत ने कई महत्वपूर्व मैचों में जीत हासिल की थी.’

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़