ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारसुरौठ में राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, इन खिलाड़ियों ने लहराया...

सुरौठ में राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, इन खिलाड़ियों ने लहराया परचम

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - सुरौठ में राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, इन खिलाड़ियों ने लहराया परचम

राजस्थान के करौली जिले के सुरौठ में हॉकी प्रतियोगिता जीतकर आए खिलाड़ियों का सम्मान किया गया था. दरअसल जयपुर के जयपुर यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्ट हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सुरौठ के कुछ खिलाड़ियों ने भी राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया था. इसके लिए उनका गांव में पहुंचने पर स्वागत और सम्मान किया गया था. सुरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में इन खिलाड़ियों का सम्मान किया गया था.

सुरौठ के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम रोशन

इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा और कस्बे के लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुरौठ का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया था और उन्हें पुरस्कार सामग्री भी भेंट की थी. वहीं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वीरेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि, ‘जयपुर में स्थित जयपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्ट हॉकी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सुरौठ निवासी खिलाड़ी विवेक शर्मा, विवेक मीणा, अर्जुन सिंह, जयदेव और प्रेम सिंह प्रजापत ने राजस्थान टीम में हिस्सा लिया था.

इतना ही नहीं जूनियर वर्ग में भी सुरौठ के अमन मीणा, गौरव मीणा, दीपक प्रजापत, प्रियांशु मीणा और राहुल प्रजापत ने राजस्थान टीम के ओर से खेलते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. नेशनल लेवल के टूर्नामेंट के फाइनल में सीनियर वर्ग की सॉफ्ट हॉकी राजस्थान टीम ने उत्तरप्रदेश टीम को हराकर गोल्ड मैडल जीता था. इसी तरीके से जूनियर वर्ग की टीम ने हरियाणा को हराते हुए अपने नाम खिताब जीता था.

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा, शारीरिक शिक्षक वीरेन्द्र सिंह, जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा आदि ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुरौठ के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया था.

वहीं सभी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और गाजे-बाजे के साथ खिलाड़ियों का जुलुस भी निकाला गया था. और खिलाड़ियों ने भी इस दौरान सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया था. साथ ही खिलाड़ियों ने और भी युवाओं को प्रेरित करते हुए खेल में नाम रोशन करने की प्रेरणा दी. साथ ही गांववालों के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया था.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़