ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारसोनीपत में विश्वकप ट्रॉफी देखने के लिए लगी भीड़, संदीप सिंह ने...

सोनीपत में विश्वकप ट्रॉफी देखने के लिए लगी भीड़, संदीप सिंह ने किया अनावरण

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - सोनीपत में विश्वकप ट्रॉफी देखने के लिए लगी भीड़, संदीप सिंह ने किया अनावरण

हॉकी विश्वकप ट्रॉफी का पूरे देश में टूर चल रहा है. जिसमें यह ट्रॉफी विभिन्न राज्यों में से होकर गुजरेगी. ऐसे में यह ट्रॉफी फिलाहल हरियाणा पहुँची है जहां सोनीपत में इसका जोरो-शोरो से स्वागत किया गया है. सोनीपत के राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल में इसक स्वागत किया गया था. पंचकूला से सोनीपत पहुंची यह ट्रॉफी बड़े धूम-धाम से दर्शकों के लिए कोतूहल का विषय बन गई थी. इसकी अगुवाई खेल मंत्री संदीप सिंह ने की थी. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप में हमारी हॉकी टीम शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. और इस बार का विश्वकप हम ही जीतेंगे.

सोनीपत पहुंची हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी

बता दें इस बार का हॉकी विश्वकप का आयोजन भारत ही कर रहा है. यह आयोजन उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में किया जाएगा. इसका आयोजन 13 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर ने पंचकूला से इस ट्रॉफी को सोनीपत के लिए रवाना किया था. हॉकी इंडिया के अधिकारी और खिलाड़ी इस ट्रॉफी को खुली जीप से सोनीपत के राई तक लाए थे.

 

मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल राई पहुंचने पर खिलाड़ियों ने ट्रॉफी का फूलों से स्वागत किया था. ट्रॉफी के दीदार के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों की भीड़ लग गई थी. ट्रॉफी के सोनीपत पहुंचने पर प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह, राई के विधायक मोहन लाल बडौली, हॉकी हरियाणा के उपाध्यक्ष सुनील मलिक, गजेन्द्र फोगाट, हॉकी खिलाड़ी प्रीतम सीवाच, तीर्थ राणा और कर्नल अशोक मोर मौजूद रहें. इसके साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें.

खेलमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश की खेल नीति बेहतरीन है. जिस कारण खिलाड़ियों को खेल के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है. साथ ही खिलाड़ियों को राज्य सरकार की तरफ से सम्मानित भी किया जाता है और उन्हें नगद पुरस्कार भी दिया जाता है. हरियाणा के पांच खिलाड़ी हॉकी विश्वकप में भाग लेंगे.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़