ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारश्रीजेश के बाद कौन लेगा उनकी जगह, जानिए किस खिलाड़ी पर टिकी...

श्रीजेश के बाद कौन लेगा उनकी जगह, जानिए किस खिलाड़ी पर टिकी सबकी निगाहें

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - श्रीजेश के बाद कौन लेगा उनकी जगह, जानिए किस खिलाड़ी पर टिकी सबकी निगाहें

भारतीय हॉकी टीम इन दिनों वर्ल्डकप में भाग ले रही है.वहीं इस बीच भारतीय टीम के गोलकीपिंग कोच डेनिस डे पोल का मानना है कि भारत को दूसरे गोलकीपर पर भी ध्यान देना चाहिए. क्योंकि जब भारत के स्तर गोलकीपर श्रीजेश संन्यास लेंगे तब उनकी जगह कौन लेगा इस पर भी ध्यान देना चाहिए.

श्रीजेश के बाद पाठक ले सकते हैं उनकी जगह

गोलकीपिंग कोच डेनिस डे पोल ने इस बारे में बात करें हुए कहा कि, ‘युवा गोलकीपर कृष्ण पाठक काफी ज्यादा खेल को समझ चुके है और जब पी आर श्रीजेश खेल को अलविदा कहेंगे तो उनकी जगह पाठक को दी जा सकती है.’ बता दें 25 वर्षीय पाठक टोक्यो ओलम्पिक में श्रीजेश के साथ एक्स्ट्रा गोलकीपर की भूमिका में थे. और इस ओलम्पिक में भारत ने ऐतिहासिक तरीके से ब्रोंज मेडल जीता था.

इसके बाद से ही पाठक और श्रीजेश टीम का हिस्सा है और चार क्वार्टर में बारी-बारी से गोलकीपिंग करते हैं. विगत 16 सालों से गोलकीपर रहें श्रीजेश का करियर अब अंत की ओर है और वह संन्यास के बारे में भी सोच सकते है. इसके चलते डेनिस ने कहा कि, ‘मैंने भारतीय टीम के साथ कैंप किया है. दिसम्बर में बेंगलुरु में मैंने नौ गोलकीपर्स के साथ काम किया जिनमें तीन श्रीजेश, पाता और सूरज करकेरा टीम का हिस्सा ही हैं.’

उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि, ‘आजकल गोलकीपर का काम सिर्फ गोल के सामने खड़े रहना नहीं रहा है. अब आधुनिक हॉकी में हरफमौला गोलकीपर होते हैं. आपको अच्छा शॉट स्टॉपर और पेनल्टी कॉर्नर को भांपने वाला होना चाहिए. श्रीजेश को ऐसा करते हुए मैंने देखा है.’

साथ ही वर्ल्ड की बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘भारतीय टीम इस वर्ल्डकप में मेडल जीतने की दावेदार है.हमारे पास अच्छे मजबूत टीम है और हमारा डिफेन्स भी काफी अच्छा है. इंग्लैंड के खिलाफ आक्रमण उतना अच्छा नहीं था लेकिन डिफेन्स में हमने शानदार प्रदर्शन किया था. और पेनल्टी कॉर्नर का बचाव भी बहुत अच्छा किया था.’

बता दें भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश दुनिया के बेहतरीन गोलकीपर में से एक हैं. उन्होंने लगातार दो साल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर होने का खिताब जीता है.
Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़