ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारसीएम पटनायक ने विश्वकप गांव के उद्घाटन में की घोषणा, जीतने पर...

सीएम पटनायक ने विश्वकप गांव के उद्घाटन में की घोषणा, जीतने पर देंगे खास तोहफा

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - सीएम पटनायक ने विश्वकप गांव के उद्घाटन में की घोषणा, जीतने पर देंगे खास तोहफा

पुरुष हॉकी विश्वकप का आयोजन भारत में लगातार दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है. वहीं इस बार यह आयोजन उड़ीसा के भुवनेश्वर में ही नहीं बल्कि राउरकेला में भी आयोजित किया जाएगा. इसके लिए राउरकेला में हॉकी का सबसे बड़ा स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है. जिसका उद्घाटन उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने किया है.

सीएम पटनायक जीतने पर देंगे एक करोड़ रुपए

वहीं इस उदघाटन समारोह के दौरान उड़ीसा के खेल मंत्री टीके बेहरा, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की, सचिव वी के पांडियन, आर विनील कृष्णा, एमडी आईडीसीओ, भूपेन्द्र सिंह पूनिया, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह मौजूद रहे थे. इसी के साथ उड़ीसा सरकार और हॉकी इंडिया के अन्य अधिकारी भी शामिल रहे थे. पटनायक ने राउरकेला का दौरा किया था. यहां उन्होंने बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर में विश्व कप गांव का उद्घाटन भी किया गया.

इतना ही नहीं इसका निर्माण महज नौ महीनों में ही कर दिया गया है. इस स्टेडियम में हॉकी विश्वकप के अनुरूप सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. वहीं इस स्टेडियम में 225 कमरें भी बनाए गए हैं. विश्वकप विलेज में हॉकी विश्वकप की टीमें और उनके अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही इसमें दर्शकों के बैठने के लिए भी काफी क्षमता है. इस लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम भी है.

इस दौरान सीएम पटनायक ने राष्ट्रीय टीम से भी मुलाक़ात की थी जो विश्वकप विलेज में ही ठहरी हुई है. इस दौरान उड़ीसा केमुख्य्मंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि, अगर भारत यह विश्वकप जीतने में सफल रहता है तो भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

इस दौरान खिलाड़ियों ने भी उड़ीसा सरकार की प्रसंशा कि और देश के खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए धन्यवाद दिया है. बता दें लगातार दूसरी बार पुरुष हॉकी विश्वकप का आगाज भारत में होना है. पिछली बार विश्वकप का आयोजन साल 2008 में उड़ीसा के भुवनेश्वर में ही किया गया था.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़