ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारराउरकेला में बंद किए जाएंगे 21 आयरन प्लांट, प्रदुषण से मिलेगी निजात

राउरकेला में बंद किए जाएंगे 21 आयरन प्लांट, प्रदुषण से मिलेगी निजात

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - राउरकेला में बंद किए जाएंगे 21 आयरन प्लांट, प्रदुषण से मिलेगी निजात

राउरकेला और भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले पुरुष हॉकी विश्वकप का क्रेज इन दिनों बढ़-चढ़कर है. उड़ीसा सरकार इन दोनों शहरों में काफी तैयारी कर रही है. वहीं इसके लिए उड़ीसा सरकार ने राउरकेला में प्रदुषण को कम करने के लिए भी एक सराहनीय कदम उठाया है. राउरकेला के निवासियों को प्रदूषण से निजाद मिलने वाले है. उड़ीसा सरकार ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हॉकी विश्वकप की वजह से जनवरी के महीने में 21 आयरन प्लांट को बंद करने का आदेश निकाला है.

सरकार ने आयरन प्लांट पर लगाया ताला, 24 दिन रहेंगे बंद

आयरन प्लांट सरकारी आदेश के चलते 5 जनवरी से 28 जनवरी तक बंद रहेंगे. आदेश के अनुसार यह आयरन प्लांट 24 दिनों के लिए बंद हो चुके है. क्योंकि भुवनेश्वर में और राउरकेला में अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट यहीं आयोजित होने वाले है. इस दौरान 16 देशों के खिलाड़ी यहाँ भाग लेने आने वाले हैं. आयरन प्लांट को बंद करने से यहाँ का वातावरण भी साफ़ होगा और इससे आसमान भी साफ़ रहेगा. बता दें यह संयत्र सारे टूर्नामेंट स्थलों से सिर्फ 20 किलोमीटर के दायरे में स्थित है.

आयरन संयत्रों को अत्यधिक प्रदूशंकारी औद्योगिक इकाइयां कहा जाता है. वहीं सरकार ने स्पष्ट किया कि स्पंज आयरन प्लांट का मतलब है कि स्पंज आयरन के उत्पादन से जुड़े प्लांट जैसे डायरेक्ट रिडक्शन आयरन भट्टियां, क्रशर और उत्पाद बंद करेगी. अन्य इकाईयां बाकी शहरों में यथावत चलती रहेगी. जिसमें बिजली संयत्र और इस्पात से बनने वाले उद्योग भी चलते रहेंगे.

वहीं उड़ीसा सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘आयरन इकाइयां वास्तव में प्रदूषण नहीं फैला रही है. उन्होंने कहा कि बिजली गुल होने की स्थिति में समस्या तब पैदा होगी जब स्पंज आयरन प्लांट से मोटे काले धुएं के राउरकेला के ऊपर आसमान में उठने की सम्भावना रहेगी.

बता दें 13 जनवरी से 29 जनवरी तक पुरुष हॉकी विश्वकप का आयोजन होगा. जिसमें सभी देशों की टीमें 5 जनवरी तक भुवनेश्वर में पहुंच जाएगी.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़