ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारराउरकेला के पड़ौसी शहर सिमडेगा के लोग हॉकी विश्वकप के लिए है...

राउरकेला के पड़ौसी शहर सिमडेगा के लोग हॉकी विश्वकप के लिए है उत्साहित

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - राउरकेला के पड़ौसी शहर सिमडेगा के लोग हॉकी विश्वकप के लिए है उत्साहित

भारत के उड़ीसा में आयोजित होने 15वें हॉकी पुरुष विश्वकप को लेकर पूरे देश में उत्साह है. और इसी के साथ झारखण्ड के जिले सिमडेगा में भी हॉकी प्रेमियों के बीच काफी उत्साह है. सिमडेगा के पड़ौसी शहर में हो रहे इस बड़े आयोजन को लेकर हॉकी खिलाड़ियों में काफी जोश है. सिमडेगा को हॉकी का गढ़ कहा जाता है और इसके लिए यहां के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सिमडेगा से मात्र 70 किमी दूर स्थित राउरकेला में यह आयोजन 17 दिनों तक चलेगा. वहीं सिमडेगा में भी त्यौहार जैसा माहौल है.

सिमडेगा के हॉकी प्रेमी विश्वकप के लिए है काफी खुश

सिमडेगा के लोग राउरकेला पहुंच कर हॉकी विश्वकप की तैयारियों को देखकर काफी ख़ुशी से झूम रहे हैं. उन्हें यहाँ के आयोजन पर काफी मजा आ रह है. राउरकेला में विभिन्न चौक और चौराहों पर सुंदर सज्जा हो रही है जिसे देखने सिमडेगा के लोग राउरकेला पहुंच रहे हैं. साथ ही सिमडेगा को राउरकेला से जोड़ने वाले पानपोस चौक पर हॉकी खिलाड़ियों की प्रतिमाएं भी लगाई है. साथ ही यहाँ के पार्कों में भी सजावट हो रही है. पार्क में हॉकी हॉल ऑफ फेम भी काफी लोगों को आकर्षित कर रहा है.

सिमडेगा के लोग राउरकेला में जाकर वहां की फोटो निकाल रहे है और उन्हें अपनी यादों में कैद कर रहे हैं. बता दें 13 जनवरी से शुरू हो रहे हॉकी पुरुष विश्वकप का आगाज हो रहा है. जिसका समापन 29 जनवरी को हो जाएगा. बता दें राउरकेला में भी इस हॉकी विश्वकप के लिए नए हॉकी स्टेडियम का निर्माण किया गया है. राउरकेला में बनाए गए बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम को देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बताया जा रहा है.

इसमें खिलाड़ियों की बेतरीन सुविधा भी उपलब्ध होगी. इस स्टेडियम में 200 से अधिक कमरें भी बनाए गए है. साथ ही भुवनेश्वर में भी इसका आयजन बेहतरीन ढंग से करने की कोशिश की जा रही है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़