उत्तप्रदेश के रामपुर में मशकूल अली खां मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए थे. जिसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला बहराइच और शाहजहांआवर स्टेडियम के बीच खेला गया था. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कन्नौज और पूरनपुर टीम के बीच खेला गया था.
रामपुर में चल रहा है मशकूल अली खां हॉकी टूर्नामेंट
रामपुर के यंगमैन ग्राउंड पर शनिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. जिसमें शाहजहांपुर के खिलाड़ी साजन ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई थी. वहीं मैच में बहराइच की टीम के खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे और चालीसवें मिनट में गोल कर स्कोर को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था. इसके बाद बहराइच की टीम का बोलबाला मैच में दिखाई देने लगा था. दूसरी टीम के खिलाड़ी के सभी अवसर उन्होंने छीन लिए थे और ताबड़तोड़ गोल किए. इसके बाद मैच को बहराइच टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था.
इस दौरान मैच में उपस्थित मुख्य अतिथि वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी आरिफ खां ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय भी लिया था. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कन्नौज और पूरनपुर के बीच खेला गया था. मैच के पांचवें मिनट में पूरनपुर के शाहनवाज ने 17वें मिनट में दिव्यांशु ने गोल कर बढ़त दिलाई थी. इसके बाद कन्नौज के दूसरे खिलाड़ियों ने भी शानदार तरीके से गोल किए थे. और टीम को बढ़त दिलाई थी. लेकिन पूरनपुर के खिलाड़ियों ने शानदार वापसी करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया था. और इसी के साथ टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी थी.
बता दें इस मैच में मुख्यअतिथि के रूप में महफूज उर रहमान खां ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लिया था. टूर्नामेंट ऑर्गनाइजिंग सचिव आसिम खां ने सभी हॉकी प्रेमियों का आभार जताया था. मैचों की अम्पायरिंग मुमताज, इमरान उर रहमान ने की थी. टेक्नीकल कमेटी का कार्य फहीम खां ने देखा वहीं कमेंट्री नासिर खां ने की थी. इस मौके पर मुईन पठान, बाकर खां, हसीन उद्दीन खां, दानिश खां, इकबाल खां, जफर खां, आदिल, आजम अली खान, तनवीर खान आदि भी मौजूद रहे थे.