राजस्थान में ग्रामीण ओलम्पिक ने काफी लोकप्रियता पाई है. ग्रामीण ओलम्पिक की सफलता को देखते हुए अब राजस्थान सरकार ने शहरी ओलंपिक को आयोजित करने के आदेश जारी किए है. वहीं इनका आयोजन अब प्रदेश भर में 26 जनवरी से शुरू किए जाएंगे. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक्स गेम आयोजित होंगे. शहरी ओलंपिक्स खेलों में इस बार हॉकी खेल को नहीं जोड़ा गया है. जबकि ग्रामीण ओलम्पिक में राष्ट्रीय खेल हॉकी सहित 6 खेल शामिल थे. जबकि शहरी ओलंपिक्स में हॉकी के अलावा सात खेल शामिल किए गए हैं. राष्ट्रीय खेल हॉकी के अलावा इन खेलों में बास्केटबॉल और फुटबॉल को जोड़ा गया है. साथ ही हॉकी खेल के नहीं होने से इसके खिलाड़ियों में निराशा आई है.
राजस्थान में शहरी ओलंपिक का होगा आगाज, लेकिन नहीं शामिल हुआ हॉकी खेल
Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - राजस्थान में शहरी ओलंपिक का होगा आगाज, लेकिन नहीं शामिल हुआ हॉकी खेल
बता दें प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में प्रस्तावित राजीव गांधी शहरी ओलंपिक्स खेलों का रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू हो गया था. जिसके पोर्टल पर जाकर खिलाड़ी पंजीयन करा सकते हैं. इन खेलों में बता दें शहरी खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे और इसके लिए इन खिलाड़ियों का जनाधार जरूरी होगा.
ग्रामीण ओलम्पिक की तरह ही इस खेल में भी उम्र की कोई बाध्यता नहीं है और हर वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकते है. साथ ही महिला, पुरुष, बालक और बालिकाएं भी इसमें भाग ले सके है. और बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते है. ग्रामीण ओलम्पिक कि बात करें तो हर जिले के हजारों खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया था और यह ना सिर्फ भारत में बल्कि विश्वभर में भी प्रसिद्ध हुआ था.
ग्रामीण ओलम्पिक का आगाज नादे जोरो-शोरो से हुआ था. इसमें मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने भी हिस्सेदारी ली थी. और साथ ही पूरे भारत में इसको सराहा गया था. शहरी खिलाड़ियों को हॉकी खेल का इसमें नहीं जोड़ा जाना काफी निराश कर रहा है और वो इसकी प्रतिक्रिया भी कर रहे हैं. देखना होगा ग्रामीण ओलम्पिक की तर्ज पर शहरी ओलम्पिक कितना प्रचलित हो पाता है.