ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारराजनांदगांव में खेलने आएगी देशभर की 29 टीमें, स्टेडियम को किया जा...

राजनांदगांव में खेलने आएगी देशभर की 29 टीमें, स्टेडियम को किया जा रहा तैयार

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - राजनांदगांव में खेलने आएगी देशभर की 29 टीमें, स्टेडियम को किया जा रहा तैयार

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी में किया जाना है. इसके लिए तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. महंत रजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 8 फरवरी से 18 फरवरी तक होने वाला है. इसके लिए देश भर की टीमें हिस्सा लेने आएगी. जिसके लिए देशभर की 29 टीमों को न्योता भेजा गया है. वहीं कुछ टीमों ने आने के लिए सहमती जताई है.

राजनांदगांव में देशभर की टीमें लेगी भाग

इसके अलावा स्थानीय टीमों को प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा. कोरोना के बाद पहली बार होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए लोगों में अच्छा उत्साह नजर आ रहा है. साथ ही खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इन्तजार है. गौरव पथ स्थित इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ की सफाई का काम भी जोरो से किया जा रहा है.

वहीं इस बार हरियाणा, जालंधर, नासिक, एमपी हॉकी अकादमी भोपाल, बीपीसीएल दिल्ली, कोर ऑफ सिग्नल जालन्धर, सीआरपीएफ दिल्ली, बीआरसी दानापुर, दिल्ली हॉकी, ईएमई हॉकी टीम, ईस्ट कोस्ट भुवनेश्वर, ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, एमईजी बेंगलुरु, एएससी बेंगलुरु, नार्दन रेलवे दिल्ली, यूपी इलेवन लखनऊ, पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली, सेल अकादमी राउरकेला, आरसीएफ कपूरथला, बीईजी पुणे, साईं भोपाल, साईं सुंदरगढ़, साउथ सेन्ट्रल रेलवे सिकंदराबाद, एएफएससीबी दिल्ली, सेन्ट्रल रेलवे मुंबई, स्पोर्ट्स आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, स्पोर्ट्स हॉस्टल भुवनेश्वर और वेस्टर्न रेलवे मुंबई की टीमों को न्योता भेजा गया है.

टूर्नामेंट के लिए स्टेडियम को खिलाड़ियों के अनुकूल तैयार किया जा रहा है. इस टीमों के अलावा जिला हॉकी संघ, साईं सेंटर और स्थानीय टीमों को भी इसमें खेलने का मौका मिलेगा. बता दें थोड़े दिन पहले स्थानीय एसडीएम ने स्टेडियम का दौरा किया था जिसमें स्टेडियम की साफ़-सफाई के निर्देश दिए थे. जिसमें उन्होंने एस्ट्रोटर्फ की साफ़-सफाई का मुद्दा खिलाड़ियों ने भी उठाया था. जिसे लेकर काम शुरू हो चुका है. और आगामी टूर्नामेंट तक मैदान खेलने लायक हो जाएगा.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़