ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारराजनांदगांव की तीन बेटियां खेलेंगी नेशनल पर, नवल टाटा अकेडमी में हुआ...

राजनांदगांव की तीन बेटियां खेलेंगी नेशनल पर, नवल टाटा अकेडमी में हुआ चयन

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - राजनांदगांव की तीन बेटियां खेलेंगी नेशनल पर, नवल टाटा अकेडमी में हुआ चयन

छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव की तीन हॉकी खिलाड़ियों का चयन देश के बहुचर्चित टीम में हुआ है. बता दें यह तीन खिलाड़ी हॉकी की बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं. जिन्होंने यह मुकाम अपनी मेहनत, लगन और परिश्रम से पाया है. राजनांदगांव की रहने वाली श्यामली राय, वसुंधरा मंडावी और शीतल यादव का चयन देश के नवल टाटा हॉकी अकादमी हाई परफॉरमेंस सेंटर की टीम में हुआ है.

राजनांदगांव की तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

यह तीनों खिलाड़ी खेलों इंडिया थर्ड फेस फाइनल हॉकी टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरेंगी. बता दें यह आयोजन 5 दिसम्बर से शुरू हो चुका है. और तीनों खिलाड़ियों का चयन पिछले दिनों आयोजित चयन स्पर्धा के आधार पर किया है. जिसमें इन खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था.

इस चयन के साथ ही राजनांदगांव में हर्ष की लहर दौड़ गई है. और खेल प्रेमियों ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें आने वाले टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करने और जीतकर आने का आशीर्वाद प्रदान किया. वहीं राजनांदगांव के जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि, ‘उड़ीसा में भी बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी है लेकिन फिर भी हॉकी में हमारी तीन खिलाड़ियों का चयन होना गर्व की बात है. ये जिले और क्षेत्र की ही नहीं अपितु पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है.’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘तीनों खिलाड़ियों ने साल 2018 में हॉकी खेलना शुरू किया था और पांच सालों की कड़ी मेहनत से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.

नवल टाटा हॉकी अकादमी टीम के लिए करेंगी प्रदर्शन

वहीं इन खिलाड़ियों के कोच अनुराज श्रीवास्तव ने बताया कि, ‘तीनों खिलाड़ियों ने शुरू से ही हॉकी खेल में दिन-रात मेहनत कर अपनी स्किल का विकास किया है. इसकी बदौलत ही उन्हें नवल टाटा हॉकी अकादमी की टीम में खेलने का मौका मिल रहा है.’

तीनों खिलाड़ियों की चर्चा पूरे जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में हो रही है. उनको चारों ओर से बधाई मिल रही है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़