ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारराजनांदगांव के स्टेडियम की सफाई का काम जोरों पर, 8 फरवरी से...

राजनांदगांव के स्टेडियम की सफाई का काम जोरों पर, 8 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - राजनांदगांव के स्टेडियम की सफाई का काम जोरों पर, 8 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज

छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव को हॉकी का गढ़ माना जाता है. यहाँ के हॉकी खिलाड़ियों में बहुत प्रतिभा है. ऐसे में यहाँ हॉकी के कई टूर्नामेंट होते रहते है. आगामी टूर्नामेंट में अखिल भारतीय राजा महंत सर्वेश्वरदास हॉकी स्पर्धा के लिए तारीख का निर्णय हो चुका है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 8 फरवरी से होना है जो 16 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए आयोजनकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी है. टूर्नामेंट में 22 से 25 टीमों के शिरकत करने की खबर सामने आई है. वहीं टीमें भी भाग लेने के लिए अपनी सहमती जताने लगी है. इसके साथ ही राजनांदगांव के स्टेडियम की साफ़-सफाई का काम शुरू हो चुका है.

राजनांदगांव के स्टेडियम की सफाई का काम शुरू

दूसरी ओर टूर्नामेंट से पहले इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में टर्फ की सफाई शुरू हो चुकी है. और यह साफ़ सफाई अब अपने अन्तिम चरण में पहुँच गई है. नगर निगम द्वारा भी स्टेडियम और मैदान की सफाई की जा रही है. वहीं स्टेडियम में रंग-रोगन और जर्जर हिस्से को मरम्मत करने का काम चल रहा है. बता दें कोरोना महामारी के चलते टूर्नामेंट नहीं हो रहे थे लेकिन अब फिर से टूर्नामेंट से स्टेडियम में रोनक बढ़ने वाली है. और हॉकी का रोमांच शहर में लौटने वाला है. देशभर की नामी टीमें भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आएंगी.

8 फरवरी से होगी अखिल भारतीय राजा महंत सर्वेश्वरदास हॉकी स्पर्धा

यह टूर्नामेंट 9 दिन चलने वाला है और शुरूआती दौर में रोजाना तीन मैच खेले जाएंगे. अखिल भारतीय हॉकी स्पर्धा का यह 79वां वर्ष होगा. इसके लिए पहले कोट की सफाई होगी और उसके बाद टर्फ की सफाई पूरी की जाएगी. इसके लिए काम लगभग आधा पूरा हो चुका है. बता दें हर साल यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाता रहा है. पहले इस मैदान के लिए खिलाड़ियों ने शिकायत की थी यहाँ की सफाए पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

और साथ ही पास की फैक्ट्री से आने वाले प्रदूषण के कारण यहां की टर्फ खराब हो रही है. इसी के चलते नगर निगम के कर्मचारियों ने सुध लेते हुए इसके सफाई का काम शुरू किया था. बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट को देखते हुए भी नगर निगम के लोगों ने काम में तेजी लाई है और साफ़ सफाई तेजी से की है. टूर्नामेंट के लिए करीब 30 टीमों को आमंत्रण भेजा गया है. इसमें से 25 टीमों का आना लगभग तय हो चुका है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़