ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारराजनांदगांव के मैदान की सुध लेने आए कर्मचारी, साफ़-सफाई का काम हुआ...

राजनांदगांव के मैदान की सुध लेने आए कर्मचारी, साफ़-सफाई का काम हुआ चालू

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - राजनांदगांव के मैदान की सुध लेने आए कर्मचारी, साफ़-सफाई का काम हुआ चालू

हॉकी की भूमि कहे जाने वाले राजनांदगांव के हॉकी स्टेडियम में धुल जमी हुई है. जिसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा था. लेकिन एसडीएम के आदेश के बाद यह साफ-सफाई का कार्य शुरू हुआ है. गौरवपथ किनारे स्थित अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में लगे टर्फ की सफाई शुरू हो चुकी है.

राजनांदगांव के मैदान की सफाई का काम शुरू

इसी स्टेडियम पर अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन होना है. हालांकि अभी इस टूर्नामेंट की तिथि इ घोषणा होना बाकी है. लेकिन उसके तैयारियों के लिए भी इस खेल मैदान की सफाई होना जरूरी थी. वहीं स्थानीय खिलाड़ियों को बी यह अभ्यास करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था. हालांकि अधिकारियों के दल ने यह पिछले दिनों दौरा किया था और मैदान के प्रबंधकों को सफाई कराने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद आदेश की अनुपालना में सफाई का कार्य शुरू किया गया है.

धुल इतनी की 15 दिन लगेंगे साफ-सफाई में

बता दें स्टेडियम के पास में फैक्ट्री लगी हुई है और उसी की धुल और गंदगी मैदान तक पहुंच जाती है. जिसके चलते मैदान के टर्फ में धुल का जमावड़ा लग जाता है. बताया जा रहा है कि इसकी साफ़-सफाई के काम में 15 दिनों का समय लग जाएगा. वहीं खिलाड़ियों का कहना है कि दूसरे बड़े शहरों में हर साल मैदान की देख-रेख होती है. और किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना वहां नहीं करना पड़ता है. वहीं देखरेख के लिए मैदान में किसी कर्मचारी की नियुक्ति भी नहीं की गई है. जिसके चलते मैदान का हाल बेहाल हुआ है. और इसी वजह से खिलाड़ी अब नए टर्फ की मांग भी कर रहे हैं.

यहाँ की स्थिति के बारे में बात करें तो वह यह है कि फंड के अभाव में हर साल हॉकी टूर्नामेंट शुरू होने के पहले नगर निगम के ओर से कर्मचारी लगाकर सफाई कराई जाती है. सफाई कार्य का नगर निगम आयुक्त डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी ने जायजा भी लिया है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़