ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारपुरुष हॉकी विश्वकप के लिए सीएम पटनायक ने ली बैठक, तैयारियों का...

पुरुष हॉकी विश्वकप के लिए सीएम पटनायक ने ली बैठक, तैयारियों का जायजा लिया

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - पुरुष हॉकी विश्वकप के लिए सीएम पटनायक ने ली बैठक, तैयारियों का जायजा लिया

जनवरी में आयोजित होने वाले पुरुष हॉकी विश्वकप की तैयारियां उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में काफी जोरो-शोरों से चल रही है. इसको लेकर उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यमंत्री परिषद की बैठक ली. नवीन पटनायक की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को बैठक आयोजित की गई थी. पुरुष हॉकी विश्वकप हॉकी प्रतियोगता-2023 भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित होगी. इस टूर्नामेंट में 16 देशों की टीमें भाग लेगी. भुवनेश्वर में 24 मैच तो राउरकेला में 20 मैच खेले जाएंगे.

सीएम पटनायक ने ली मंत्रियों की बैठक

बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुरेश चन्द्र महापात्र ने मंत्री परिषद के सदस्यों को विश्वकप आयोजन को लेकर हो रहे कार्यों की जानकारी भी दी. इस बैठक में उन्होंने बताया कि, ‘इस प्रतियोगिता के लिए भुवनेश्वर स्थित कलिंग हॉकी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है जबकि राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम का कार्य नवम्बर माह तक समाप्त होगा. बता दें दोनों स्टेडियम में एस्ट्रो टर्फ और फ्लड लाइट का काम पूरा हो चुका है. साथ ही इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों और अधिकारीयों के लिए 225 कमरों का निर्माण का काम चल रहा है और स्टेडियम में यह काम नवम्बर में पूरा हो जाएगा.

वर्ल्डकप की तैयारियों का लिया जायजा

साथ ही बता दें कि कटक के बाराबाकी स्टेडियम समेत पांच म्युनिसिपल कारपोरेशन में हॉकी विश्वकप का उत्सव मनाया जाएगा. उड़ीसा के अधिकतर जिलों में और देश के हर कोने में हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी का प्रदर्शन भी किया जाएगा. जिले स्तर पर ही कईं कार्यक्रम का आयोजन होगा और उत्सवों का आयोजन भी होगा.

उड़ीसा के दो शहरों भुवनेश्वर और राउरकेला में सौंदर्यीकरण का कार्य भी जोरो-शोरों से चल रहा है. राउरकेला हवाईअड्डा को भी नियमित रूप से हवाई सेवा को शुरू किया जाएगा. इसके साथ खिलाड़ियों और अधिकारीयों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्थाएं भी की जाएगी. इस अवसर पर राउरकेला में सौ बसों और मो बस सेवा भी शुरू की जाएगी.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़