ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारपूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत को बताया जीत का दावेदार, जानिए क्या...

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत को बताया जीत का दावेदार, जानिए क्या दी नसीहत?

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत को बताया जीत का दावेदार, जानिए क्या दी नसीहत?

भारतीय हॉकी टीम इन दिनों आगल विश्वकप के लिए जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है. जनवरी से इंडिया के ही उड़ीसा में शुरू होने वाले विश्वकप में भारतीय टीम अपना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जमकर अभ्यास कर रही है. भारतीय टीम को 47 सालों से इन्तजार है कि वह यह विश्वकप अपने नाम करें. वहीं पाकिस्तानी हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ताहिर जमां का मानना है कि भारत 47 साल के इन्तजार के बाद दोबारा विश्व चैंपियन बन सकता है. उन्होंने आगे कहा कि अगर मेजबान विश्वकप का दबाव सहन कर पाए और अपने खेल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करके दिखाए तो वह भी चैंपियन बनने के काबिल है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी जमां ने दी भारतीय टीम को नसीहत

बता दें कि ताहिर जमां पाकिस्तानी टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं. वह साल 1994 में विश्वकप विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने देश में बड़े टूर्नामेंट खेलने के फायदे और नुक्सान दोनों होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं कहूंगा कि इस बार भारत के पास अच्छा मौका है. ईमानदारी से कहूं को घरेलू मैदान, घरेलू दर्शक के सामने खेलने का अच्छा फायदा होता है. लेकिन यह भी नहीं भूलना चाहिए कि नुकसान कि स्थिति भी बनी रहती है. क्योंकि भारतीय तेम को घरेलू दर्शक और घरेलू मीडिया से भी सावधान रहना होगा.’

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘इसके अलावा अनुशासिक हॉकी खेलने और भावुकता तो एक तरफ रखकर हॉकी खेलने में टीम का ही फायदा है. मैं कहूंगा कि भारतीय टीम के प्रदर्शन में मैंने जो निरन्तरता देखी है उससे पता चलता है कि उनके पास सब कुछ मौजूद है जो एक विश्व चैंपियन में होना चाहिए.’

बता दें FIH हॉकी विश्वकप का आयोजन इस बार भी भारत की सरजमी पर होने जा रहा है. और उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला स्थित स्टेडियम में यह आयोजन होगा. 13 जनवरी से 29 जनवरी तक इस आयोजन का संचालन भारत करेगा.

 

 

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़