ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारपूर्व हॉकी कप्तान अजीतपाल सिंह ने ऑस्ट्रेलिया से सामना करने के दिए...

पूर्व हॉकी कप्तान अजीतपाल सिंह ने ऑस्ट्रेलिया से सामना करने के दिए टिप्स

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - पूर्व हॉकी कप्तान अजीतपाल सिंह ने ऑस्ट्रेलिया से सामना करने के दिए टिप्स

जैसे-जैसे हॉकी विश्वकप का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे खिलाड़ियों से लोगों की उम्मीदें बढती जा रही है. वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी-अपनी ओर से युवा खिलाड़ियों को कुछ टिप्स देते नजर आ रहे है. वहीं युवा खिलाड़ी भी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. और दिन-रात एक करके इस विश्वकप में अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए खूब जमकर परिश्रम कर रहे हैं.

पूर्व कप्तान अजीत पाल ने दिए खिलाड़ियों को टिप्स

ऐसे में हॉकी महान खिलाड़ियों में शुमार अजीत पान सिंह ने भी खिलाड़ियों को अपनी राय दी है. उनका कहना है कि घरेलू सरजमीं पर होने वाले विश्वकप में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलिया टीम है. जिससे मेजबानों को उनसे मिलने वाली कड़ी चुनौती से निपटने के लिए अपनी पूरी क्षमता से खेलना होगा.

बता दें कि इसी साल बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही फाइनल में भारत ने करारी मात खाई थी. और भारत टीम स्वर्ण पदक जीतने से चूक गया था. वहीं अभी ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज में भी भारत 4-1 से शर्मनाक हार झेलकर आया है. ऐसे में अजीत पाल सिंह का मानना है कि मेजबान एकजुट खेलकर ही ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार पा सकता है.

 

वहीं पूर्व हॉकी टीम के दिग्गज कप्तान अजीत पान सिंह ने आगे कहा कि, ‘भारतीय टीम को प्रत्येक मैच को अति महत्वपूर्ण ही समझना होगा. वैसे तो ऑस्ट्रेलिया टीम मुश्किल है लेकिन अगर अपनी पूरी क्षमता से खेल खेला जाएगा तो जीत भारतीय टीम की ही होगी. जीतना या हारना खेल का हिस्सा है लेकिन आप हर वक्त अपना अच्छा प्रदर्शन करने से मत चूको.’ बता दें अजीत पाल सिंह वहीं है जिनकी कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार साल 1975 में विश्वकप अपने नाम किया था.

पुरुष हॉकी विश्वकप के 15वें संस्करण का आगाज 13 जनवरी को होगा और 29 जनवरी को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस विश्वकप में 16 टीमें भाग लेगी.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़