ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारपूर्व हॉकी खिलाड़ी के पास नहीं इलाज का पैसा, अब देशभर से...

पूर्व हॉकी खिलाड़ी के पास नहीं इलाज का पैसा, अब देशभर से आ रही मदद

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - पूर्व हॉकी खिलाड़ी के पास नहीं इलाज का पैसा, अब देशभर से आ रही मदद

छत्तीसगढ़ राज्य हमेशा से ही खेलों को सराहने के लिए आगे बढ़ा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य ने एक और मिसाल कायम की है. भारतीय हॉकी टीम के सेंटर फॉरवर्ड के रूप में दुनिया में पहचान बनाने वाले विसेंट लकड़ा के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ का एनआर ग्रुप मदद के लिए आगे आया है. एनआर ग्रुप के मालिक संजय अग्रवाल ने आज सुबह रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के ऑफिस पहुंच उनसे मुलाक़ात की थी. उन्होंने कलेक्टर से मिलकर बताया कि उनका ग्रुप पूर्व हॉकी खिलाड़ी विसेंट लकड़ा के इलाज के लिए पूरा खर्च उठाने को तैयार है. इसके साथ ही उनके एक बेटे को अपने प्लांट में भी नौकरी देने को तैयार है.

पूर्व हॉकी खिलाड़ी विसेंट की मदद को आगे आए लोग

बता दें छत्तीसगढ़ के विसेंट की खबर मीडिया में छाई हुई थी. सभी दूरी चर्चा की थी कि देश का गुमनाम हीरो विसेंट लकड़ा को लकवा हो चुका है. मगर पैसे के अभाव में वह अपना इलाज नहीं करवा पा रहे है. यह खबर इस कदर वायरल हुई कि देशभर से उनके पास मदद के  लिए फोन आ रहे हैं. रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने धरमजयगढ़ एसडीएम को विसेंट के गांव भी भेजा था. तो वहीं वन विभाग ने धरमजयगढ़ डीएफओ को विसेंट का हाल चाल जानने के लिए भेजा गया था.

वहीं आज उद्योगपति संजय अग्रवाल ने कलेक्टर से मुलाकात की थी. और विसेंट के इलाज को मुहैया कराने की बात कही थी. इसके साथ ही उन्होंने उनके एक बेटे को नौकरी देने की बात भी कही है. वहीं इसके बाद कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि एनआर ग्रुप के मालिक उनसे मिलने आए थे. उन्होंने विसेंट लकड़ाजी के इलाज के साथ ही उनके बेटे को नौकरी देने के लिए कहा है.

इसके साथ ही कलेक्टर ने आगे कहा कि, ‘अच्छा है कि इतने लोग विसेंटजी की मदद के लिए आगे आ रहे है. हमें आशा है कि वह जल्द ही स्वस्थ होंगे.’

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़