ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारऑस्ट्रेलिया ने चौथे मैच में भारत को दी करारी मात, सीरीज कंगारूओं...

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे मैच में भारत को दी करारी मात, सीरीज कंगारूओं के नाम

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - ऑस्ट्रेलिया ने चौथे मैच में भारत को दी करारी मात, सीरीज कंगारूओं के नाम

भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. और इन पांच मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच खेले जा चुके हैं. वहीं चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक बार फिर करारी शिकस्त दी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5-1 से भारत को मात दी. इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरिज में बढ़त कायम कर ली है. उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त बनाई. और ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बनाई बल्कि भारत से यह सीरीज भी छीन ली है.

चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत को मात

बता दें एडिलेड में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले दो क्वार्टर में शानदार खेल दिखाया था. पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने डिफेंसिव अप्रोच अपनाया था. हरमनप्रीत और उनकी टीम ने कोई गोल भी नहीं होने दिया था. वहीं बात करें दूसरे क्वार्टर कि तो 25वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने गोल दाग टीम को बढ़त दिलाई थी. वहीं दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम का डिफेन्स बिखर गया था. हीन 30वें मिनट में जेक वेटॉन ने गोल कर हाफ टाइम में ऑस्ट्रेलिया टीम को 2-1 बढ़त बनाई थी.

हाफ टाइम के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम पर जमकर दबाव बनाया और एक के बाद एक काउंटर अटैक किया. 34वें मिनट में टॉम और 41वें मिनट में हेवार्ड ने गोल कर तीसरे क्वार्टर के समाप्त होने तक बढ़त 4-1 हो चुकी थी. वहीं आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के मैट डॉसन ने 54वें मिनट में गोल कर टीम से मैच को छीन लिया था. इसके बाद दोनों टीमों में से किसी ने गोल नहीं किया था. और बढ़त ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में थी और 5-1 से मैच अपने नाम कर लिया था. और इसी के साथ सीरीज भी ऑस्ट्रलिया के नाम हो चुकी थी.

पांच मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की

बता दें पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-4 से तो दूसरे मैच में 7-4 से हराया था. वहीं तीसरे मैच में भारत ने जरुर वापसी की थी और ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से मात दी थी.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़