ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारऑस्ट्रेलिया कोच कॉलिन बैच ने टीम को बताया दावेदार, जानिए क्या है...

ऑस्ट्रेलिया कोच कॉलिन बैच ने टीम को बताया दावेदार, जानिए क्या है उनकी रणनीति?

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - ऑस्ट्रेलिया कोच कॉलिन बैच ने टीम को बताया दावेदार, जानिए क्या है उनकी रणनीति?

तीन बार के विश्वकप विजेता और विश्व की नम्बर एक टीम ऑस्ट्रेलिया भारत पहुंच चुकी है. और ऑस्ट्रेलिया के कोच कॉलिन बैच को लगता है वो चौथी बार विश्व विजेता बन सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार साल 2014 में नीदरलैंड के हेड में खिताब जीता था.

कॉलिन बैच को है भारतीय सरजमी पर खेलने का है उत्साह

वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एडी ओकेनडेन ने यहाँ पहुंचने के बाद कहा कि हमारे खिलाड़ी यहाँ आकर वास्तव में उत्साहित है और टूर्नामेंट में से हमें बड़ी उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा कि हम्म अच्छा प्रदर्शन करना चाहते और विश्वास है कि हम खिताब जीतने में सफल होंगे. हमारी टीम के पास बहुत अनुभव है और यह वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण बात रहेगी.

बता दें उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होने वाले इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की जर्नी 13 जनवरी से ही शुरू होगी. उनका पहला मैच फ़्रांस के खिलाफ होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कोच कॉलिन बैच ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम इस बार खिताब जीतने में सक्षम हैं. उनके पास काफी अनुभवी और अच्छी टीम है. और टीम के खिलाड़ियों के इरादे काफी मजबूत है.

उन्होंने आगे कहा कि, ‘हमारे खिलाड़ी भी भारत का सामना करने के लिए काफी उत्साह से भरे हुए हैं. भारतीय टीम के साथ उनके घरेलू मैदान में खेलना काफी उत्साह से भरा हुआ रहेगा. क्योंकि भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान में शानदार हॉकी खेलते हैं और दर्शक भी यहाँ काफी उत्साहवर्धन करते हैं. और अगर भारत के घरेलू मैदान में भारत के साथ खेलना हुआ तो यह काफी मुश्किल होगा. और उनसे जीत पाना भी मुश्किल रहेगा.’

बता दें हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की सीरीज में भारत को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम को करारी हार मिली थी. वहीं अब उम्मीद है कि भारतीय टीम का अगर मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होता है तो वह अपना बदला जरुर लेगी.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़