ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारनेहरु जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ विजेता, मध्यप्रदेश को हराया

नेहरु जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ विजेता, मध्यप्रदेश को हराया

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - नेहरु जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ विजेता, मध्यप्रदेश को हराया

भारत में हॉकी को लेकर कई प्रतियोगिता आयोजित की जाती है.

वहीं खिलाड़ियों के लिए यह प्रतियोगिताएं अपनी प्रतिभा

दिखाने का अच्छा मौका होती है. ऐसे ही देश की राजधानी नई दिल्ली में

आयोजित नेहरु जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में कई राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया था.

जिसमें खिलाड़ियों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया.

लखनऊ की टीम ने जीता नेहरू जूनियर हॉकी प्रतियोगिता

साथ ही उनका उत्साह देखते ही बनता था. ऐसे में देश की राजधानी

नई दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में कई टीमों ने हिस्सा लिया था.

जिसमें लखनऊ की टीम विजेता बनीं. नेहरु जूनियर हॉकी टूर्नामेंट

में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज टीम ने मध्यप्रदेश हॉकी एकेडमी

को हराकर यह टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया था. लखनऊ टीम

में बिजनौर निवासी विक्रांत ने शानदार प्रदर्शन भी किया.

साथ ही टीम ने 33 साल बाद जीत अपने नाम दर्ज की है.

नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में नौ सितम्बर से 14 सितम्बर
तक नेहरु जूनियर हॉकी टूर्नामेंट आयोजित हुआ. जिसमें सभी
राज्यों की हॉकी टीम ने प्रतिभाग किया. आखिरी मुकाबले गुरु
गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और मध्यप्रदेश हॉकी
एकेडमी के बीच हुआ. जिसमें लखनऊ टीम ने मध्यप्रदेश
की टीम को 3-0 से हराकर जीत अपने नाम दर्ज की. मैच में
बिजनौर निवासी विक्रांत ने गोलकीपर की अहम भूमिका निभाई.
विक्रांत सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के निवासी है. साल 1989 में
आखिरी बार लखनऊ की टीम ने यह प्रतियोगिता को जीता
था. इसके बाद 14 सितम्बर को मध्यप्रदेश हॉकी एकडमी
की टीम को हराकर जीत का परचम लहराया. विक्रांत ने
बताया कि 33 साल बाद टीम को जीत मिली है. पूरी
टीम मेहनत कर यह ट्रॉफी अपने नाम की हैं.

लखनऊ टीम के खिलाड़ियों के उत्साह और शानदार प्रदर्शन

33 साल बाद विजेता बनी टीम

से उन्होंने यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है. सभी टीम के

खिलाड़ियों में अपार ख़ुशी देखी गई है. अंतिम बार इस टीम

ने 1989 में यह टूर्नामेंट जीता था उसके बाद से ही टीम का प्रदर्शन कोई ख़ास नहीं रहा था.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़