ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारराजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने खेली हॉकी, प्लेयर्स का बढ़ाया मनोबल

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने खेली हॉकी, प्लेयर्स का बढ़ाया मनोबल

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने खेली हॉकी, प्लेयर्स का बढ़ाया मनोबल

राजस्थान में चल रहे ग्रामीण ओलिंपिक में कई खेलों का

आयोजन हो रहा है जिसमें कई खिलाड़ी शामिल हो रहे है. हर ब्लॉक में

चल रहे खेल प्रतियोगिता में हजारों खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने

का मौका मिलेगा. गांवों की कई प्रतिभाओं को खेल कौशल का

मौका मिल रहा है जिसमें ग्रामीण लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है.

वहीं अशोक गहलोत द्वारा चलाए गए इस खेल आयोजन का सब

जगह अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. ग्राम पंचायत स्तर पर खेल शुरू

राजस्थान सीएम ने थामी हॉकी स्टिक

करने के बाद यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर पहुंची हैं. वहीं अब

इसके बाद इस प्रतियोगिता को जिला स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा.

बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ दिन पहले उदयपुर में

राजीव गांधी ग्रामीण खेलों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस

दौरान अशोक गहलोत ने खुद खेल मैदान में पहुंचकर

हॉकी और कबड्डी के खिलाड़ियों से मुलाक़ात की और खिलाड़ियों से

हाथ मिलकर उनका परिचय भी लिया. परिचय के बाद उन्होंने

टॉस करवाकर और हॉकी स्टिक से शॉट मारकर

हॉकी मैच का शुभारम्भ किया था. साथ ही इस दौरान हॉकी के

खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन करते दिखें. मुख्यमंत्री ने दोनों ही

जगहों पर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया और

लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक

खेलों में उम्र का कोई बंधन नहीं रखा गया है. मैदान में हर

वर्ग और बुजुर्ग से लेकर युवा खिलाड़ी एक साथ बिना किसी

भेदभाव के हिस्सा ले रहे हैं. इससे गांवों में आपसी मेलजोल

और भाई चारे का माहौल बना है. खेलों के स्तर पर प्रतिक्रिया देते

खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया

हुए उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य केवल ग्रामीण बच्चों में खेलों

का विकास करना है और उनकी प्रतिभा को सबके सामने लाना है.

यह वह प्लेटफॉर्म है जहां हर खिलाड़ी को अपना कौशल

दिखाने का मौका मिला है. इन खेलों में बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे

सब उम्र वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे है और अपना उत्साह दिखा रहे है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़