ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारहरियाणा और पंजाब में से कौन जीतेगा स्वर्ण पदक? रानी और सविता...

हरियाणा और पंजाब में से कौन जीतेगा स्वर्ण पदक? रानी और सविता से होगी आस

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - हरियाणा और पंजाब में से कौन जीतेगा स्वर्ण पदक? रानी और सविता से होगी आस

गुजरात में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में अब टीमों का लगभग रास्ता तय हो चुका है. जिसमें हरियाणा और पंजाब की टीमें फाइनल में नजर आएंगी. महिला हॉकी खिलाड़ियों की नजरें अब फाइनल के मैच पर टिकी हुई है. हरियाणा ने झारखण्ड को हराकर ही इसमें प्रवेश किया था. वहीं पंजाब ने मध्यप्रदेश को हराकर आखिरी मंजिल पाई थी.

हरियाणा और पंजाब खेलेगी फाइनल मुकाबला

हरियाणा ने झारखण्ड पर 5-2 से जीत हासिल की. जिसमें स्टार खिलाड़ी रानी रामपाल ने ही सारे गोल दागे. हरियाणा ने एक समय में 3-0 से झारखण्ड पर बढ़त बना ली थी. और हरियाणा के आगे झारखण्ड की टीम कमजोर पडती नजर आ रही थी. वहीं झारखण्ड से सलीमा टेटे और संगीत कुमारी ने गोल कर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. लेकिन रानी के ताबड़तोड़ गोल का जवाब झारखण्ड की टीम के पास नहीं था. और इसी का खामियाजा विरोधी टीम को भुगतना पड़ा और हार का सामना करना पड़ा. वहीं 58वें मिनट में रानी ने फिर से गोलकर हरियाणा की जीत को सुनिश्चित किया.

बात करें पंजाब और मध्यप्रदेश के मैच कि तो इसमें पंजाब के लिए पहले गोल गुरजीत कौर ने किया लेकिन यहाँ मध्यप्रदेश कि टीम भी हावी नजर आई. और मैच को अंतिम क्षणों तक ले जाकर रोमांचक बना दिया था. मध्यप्रदेश की टीम में भी खिलाड़ियों ने अंतिम क्षणों तक आशा नहीं छोड़ी और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को एक तरफा नहीं होने दिया.

अब बता दें पंजाब और हरियाणा के फाइनल मुकाबले में दावेदार ज्यादा हरियाणा लग रही है क्योंकि इसके बपस कईं स्टार खिलाड़ी मौजूद है. वहीं पंजाब टीम के पास गुरजीत कौर भी मौजूद है. इस फाइनल के मुकाबला में सविता पुनिया और रानी रामपाल पर सभी की निगाहें होंगी. और आशा होगी कि ये अपनी टीम को फाइनल में जीतकर स्वर्ण पदक हासिल करें.

भारतीय महिला हॉकी टीम के आगामी टूर्नामेंट में राष्ट्रीय खेल काफी सहायक हो रहे हैं और इससे इनके खेल में काफी निखार भी आ रहा है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़