ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़महिला राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचार62 वर्षीय मालती इन्दौरिया बनीं प्रेरणास्त्रोत, हॉकी प्लेयर भी रह चुकी हैं

62 वर्षीय मालती इन्दौरिया बनीं प्रेरणास्त्रोत, हॉकी प्लेयर भी रह चुकी हैं

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - 62 वर्षीय मालती इन्दौरिया बनीं प्रेरणास्त्रोत, हॉकी प्लेयर भी रह चुकी हैं

आपको मिलवाते हैं भोपाल की 62 साल की महिला मालती इन्दौरिया से.

62 साल की मालती इन्दौरिया ने बनाया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड

हाल में मालती ने दो मिनट तक धनुरासन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

में अपना नाम दर्ज कराया है. मालती वैसे हॉकी की नेशनल चैंपियन भी रह चुकी हैं.

घरेलू महिला से वर्ल्ड रिकॉर्ड तक पहुंचने का मालती का सफर आसान नहीं रहा.

शादी होने के बाद डिप्रेशन में चली गईं. दो बार सुसाइड की कोशिश भी की.

जीवन इसी तरह गुजर रहा था फिर पोतियों ने नई जिंदगी दी.

वे दूसरी पारी को ही वास्तविक जिन्दगी मानती है. आज मालती हर महिला के लिए एक प्रेरणा हैं.

मालती कहती हैं कि ये सही है कि मैं शरीर से ज्यादा मानसिक तौर पर टूट चुकी थी.

मैं जो करना चाहती थी वो नहीं कर पाई. पिताजी पुराने ख्यालों वाले थे.

उन्होंने आगे बढ़ने का मौका ही नहीं दिया. इस कारण मेरा दिमाग डिस्टर्ब होता गया.

अब मैंने खुद को जीने का मौका दिया है. खुलकर जी रही हूं.

जो करना है करती हूं. यही मुझे और जीने की चाहत देता है.

पूर्व हॉकी प्लेयर मालती ने खुद को किया मोटिवेट

27 अगस्त को बेंगलुरु में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रतियोगिता हुई.

इसमें दुनियाभर से करीब 285 पार्टिसिपेंट्स ने एक साथ धनुरासन किया.

इसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद थी. 62 की उम्र में मालती

ने दो मिनट तक धनुरासन किया. इस तरह वे भी सामूहिक रूप से धनुरासन

कर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने वाली टीम का हिस्सा बन गईं.

मालती ने बताया कि मैं योग का हर आसन करने की कोशिश करती हूं.

इसका क्रेडिट पोतियों को देती हूं. तीनों ने मुझे फिर से जीने के लिए प्रेरित किया.

एक तरह से वे मेरी मोटिवेशनल गुरु हैं. कोई आसन नहीं बनता है तो

पहले मेरी पोतियां करती है फिर मुझे सिखाती है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़