ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारमहिला टीम ने शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई, ख़िताब...

महिला टीम ने शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई, ख़िताब की दावेदार

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - महिला टीम ने शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई, ख़िताब की दावेदार

स्पेन के वालेंसिया में आयोजित हो रहे महिला हॉकी नेशंस कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. और इसी के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय महिला टीम के उम्दा प्रदर्शन को देखकर कयास लगाए जा रहे है कि फाइनल तक सफर तय कर भारतीय टीम इस कप को जीतने में सफलता हासिल करेगी. भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम को हराया था. और 2-0 से करारी मात देने के बाद दक्षिणअफ्रीका टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. इसी के साथ भारतीय टीम पूल चार्ट में शीर्ष पर भी रही है.

सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम की जगह पक्की

बता दें दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मैच में भारतीय टीम की खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. भारत के लिए टीम कि उपकप्तान दीप ग्रेस एक्का ने 14 वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई थी. वहीं टीम की दिग्गज खिलाडी गुरजीत कौर ने भी 59वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की जीत को पक्का कर दिया था. टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते ही टीम सेमीफाइनल में प्रवेशन करने में कामयाब रही है.

वहीं विश्व में आठवें स्थान पर काबिज होने वाली भारतीय टीम ने इस कप में नौ अंक अर्जित किए है. और इतना ही नहीं भारतीय टीम अपने पूल में सभी मैच जीतकर शीर्ष पर रहने वाली टीम भी बनी है. नेशंस कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन कि बात करने तो सबसे पहले मुकाबला चिली से हुआ था जिसमें उन्होंने चिली टीम को 3-1 से हराया था. इसके बाद भारत का मुकाबला जापान से हुआ था. और जापान जैसी दिग्गज टीम क भारत ने 2-1 से मात दी थी.

बता दें नेशंस कप में कुल आठ टीमें भाग ले रही है. जिसमें से चार टीमें बाहर हो चुकी है. और जो इस कप में जीत दर्ज करेगा उसे आने वाले FIH हॉकी महिला प्रो लीग में पदोन्नत किया जाएगा. जो कि एशियाई खेलों से पहले आयोजित किया जाएगा.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़