ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारमहिला नेशंस कप के लिए भारतीय टीम चयनित, सविता को टीम की...

महिला नेशंस कप के लिए भारतीय टीम चयनित, सविता को टीम की कमान

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - महिला नेशंस कप के लिए भारतीय टीम चयनित, सविता को टीम की कमान

हॉकी इंडिया ने स्पेन के वालेंसिया में 11 से 17 दिसम्बर तक खेले जाने वाले महिला नेशंस कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए बीस सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इसमें कप्तान और गोलकीपर की भूमिका सविता रहेगी. वहीं राष्ट्रमंडल खेलों के बाद बाहर होने वाली मिडफील्डर नवजोत की टीम में फिर से वापसी हुई है जबकि दीप ग्रेस को टीम की उपकप्तानी दी गई है.

महिला नेशंस कप के लिए महिला टीम का हुआ चयन

FIH महिला नेशन्स कप अन्तर्राष्ट्रीय कैलेण्डर में एक अहम टूर्नामेंट है क्योंकि इसमे जो चैंपियन बनेगा उस टीम को FIH महिला प्रो लीग का टिकट मिलेगा. टीम के बारे में जानकारी देते हुए बताते हैं कि मिडफील्ड में निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू खरीबाम, मोनिका, ज्योति और नवजोत कौर होंगी. जबकि आगे की पंक्ति के लिए वन्दना और लालरेमसियामी, नवनीत कौर, संगीता कुमारी और डुंगडुंग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.

इस साल अगस्त में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम ने 2021-22 FIH प्रो लीग में पहली बार भाग लेते हुए अर्जेंटीना और नीदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर रही थी.

वहीं इस भारतीय टीम के कोच के रूप में यानेक शॉपमैन को नियुक्त किया है. उन्होंने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘मैं इस दल के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. हमारे खेल का स्तर ऊंचा हो रहा है और यह समूह बहुत प्रतिस्पर्धा है. 20 खिलाड़ियों को टीम के लिए चयनित करना काफी मुश्किल था लेकिन मेरा मानना है कि इस टीम के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है.’

टीम ने बर्मिंघम में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद अब की जा रही है जिसमें टीम में कईं स्टार खिलाड़ी मौजूद है. नवनीत कि टीम में वापसी से भी टीम को मजबूती प्रदान होगी. टीम इसके लिए काफी समय से भी अभ्यास कर रही है और जीत के लिए तत्पर है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़