ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारमहिला हॉकी प्रतियोगिता ग्वालियर के नाम, इंटरनेशनल प्लेयर ने भी लिया भाग

महिला हॉकी प्रतियोगिता ग्वालियर के नाम, इंटरनेशनल प्लेयर ने भी लिया भाग

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - महिला हॉकी प्रतियोगिता ग्वालियर के नाम, इंटरनेशनल प्लेयर ने भी लिया भाग

मध्यप्रदेश के बालाघाट में शहीद चंद्रशेखर आजाद हॉकी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ. मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्वालियर और मंदसौर के बीच खेला गया था. जिमसें ग्वालियर ने मंदसौर को जीत हराते हुए जीत हासिल की. इस मुकाबले में 7-1 से ग्वालियर ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली इंटरनेशनल खिलाड़ी ऐश्वर्या को सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया था. वहीं मनप्रीत को मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया था.

 ग्वालियर ने जीती राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता

टूर्नामेंट के समापन में हॉकी खिलाड़ी शिवभजन खुरसेल की ओर से उनके पुत्र विकास खुरसेल की ओर से विजेता टीम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी गई थी. इस दौरान अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, अनिल धुवारे, अभय सेठिया, कमलजीत सिंह छाबड़ा, विजयी वर्मा, विनय बोपचे समेत कई उपस्थित रहे थे.

इस दौरान अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि, ‘खेल में हार-जीत होती रहती है. खेल से शरीर स्वस्थ रहता है. बता दें कि राज्यस्तरीय सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट में प्रदेश के बैतूल, सिवनी, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंदसौर समेत अन्य स्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया था.

इस आयोजन को सफल बनाने में नेहरु स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी, संजय मिश्र, सुशील वर्मा, मकरंद अन्न्धारे, तुषार मानकर, अशोक मोदी, बृजेश मिश्र, राजेश सेवाईवार, रमेश,, विनोद साव, चीनू, सत्यम वर्मा आदि का सहयोग रहा था. हॉकी संघ सचिव सुशील वर्मा ने कहा कि, ‘विपरीत परिस्थिति में भी राज्य सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन सफल रहा था. जिसमें मंदसौर को हराकर राज्यस्तरीय सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट जीतने का गौरव ग्वालियर ने हासिल किया है.

इसमें टीम का शानदार प्रदर्शन रहा. और टीम के खिलाड़ियों ने आपसी तालमेल के साथ खेल का प्रदर्शन किया था. फाइनल मुकाबले में भी ग्वालियर की टीम मंदसौर की टीम पर भारी रही थी. इस एक तरफा मुकाबले में ग्वालियर का शुरू से ही दबाव बना रहा था.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़