ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारमहिला हॉकी खिलाड़ी सोनिका टांडी ने बताई खुद कि कहानी, शुरूआती में...

महिला हॉकी खिलाड़ी सोनिका टांडी ने बताई खुद कि कहानी, शुरूआती में थी नर्वस

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - महिला हॉकी खिलाड़ी सोनिका टांडी ने बताई खुद कि कहानी, शुरूआती में थी नर्वस

भारतीय महिला हॉकी टीम की बेहतरीन खिलाड़ी सोनिका टांडी अपने शुरूआती दिनों में काफी घबरा जाती थी. क्योंकि वह नई-नई टीम में जुड़ी थी और पास देते समय वह काफी घबराहट महसूस करती थी. इसके बाद उन्होंने टीम से ब्रेक लेना ही ठीक समझा और फिर खुद पर काम करना शुरू किया. और काफी मेहनत करने के बाद उन्होंने खुद को तैयार किया और इस साल में फिर से वापसी की.

महिला खिलाड़ी सोनिका टांडी ने किया खुद को तैयार

उन्होंने इस साल आयोजित हुए नेशंस कप में भी भाग लिया और विजेता टीम में अहम भूमिका निभाई थी. वह जी के जश्न में भी डूबी हुई थी और साथियों के साथ मजे कर रही थी. उनका टीम से ब्रेक लेना और खुद को तैयार करना काफी अच्छा फैसला रहा. उन्होंने इस बारे में मीडिया से बात भी की.

मीडिया से बात करते हुए सोनिका ने कहा कि, ‘मुझे अच्छा महसूस हुआ है. राष्ट्रमंडल खेलों में खेलते वक्क मुझे लगा कि मैं ठीक हूँ. लेकिन इस टूर्नामेंट में मुझे अच्छा महसूस हुआ है. लेकिन अभी भी बहुत सी चीजें है जिनपर मैं काम करना चाहती हूँ. मुझे पता है वो कौनसी चीजे है जिनपर मुझे सुधार करना है. और मैं इनमें सुधार करने में सक्षम हूँ और मुझे लगता है इससे मुझे ही नहीं बल्कि टीम को भी फायदा होगा.’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मैं इस टूर्नामेंट में अच्छा खेली हूँ. और चिली के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में मैंने गोल किया. वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ शूटआउट में फिर घबरा गई थी. लेकिन फिर टीम के खिलाड़ियों ने हौसला दिया और मैंने अपना अच्छा प्रदर्शन कर दिखाया था.’

साथ ही स्टार खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘जब मैं उदास थी तब मुझे लगता था कि मैं एक साधारण सा पास देने में भी सक्षम नहीं हूँ. लेकिन मुझे अब लगता है कि मैं इसे करने में काबिलियत रखती हूँ.’

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़