ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारपुरुष हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा उड़ीसा, विश्वकप को लेकर तैयारियां जोरो...

पुरुष हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा उड़ीसा, विश्वकप को लेकर तैयारियां जोरो पर

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - पुरुष हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा उड़ीसा, विश्वकप को लेकर तैयारियां जोरो पर

भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी घर-घर में प्रसिद्द है. पुरुष हॉकी विश्वकप का आगाज होने को है.

इसको लेकर क्रेज इन दिनों और बढ़ता जा रहा है.

क्योंकि अगले साल जनवरी में पुरुष हॉकी विश्वकप होने जा रहा है.

जिसमें पुरुष हॉकी टीम भाग लेने वाली है.

और इस बार की ख़ास बात यह है कि यह पुरुष हॉकी विश्वकप भारत की सरजमीं पर ही होने जा रहा है.

जिसको लेकर खेल मंत्रालय तैयारियां जोरो शोरो से करने में लगा है.

विश्वकप को शुरू होने में 5 महीने से भी काम का समय बचा है.

जिसके चलते उड़ीसा सरकार ने सारे प्रबंध करना शुरू कर दिए है.

बता दें उड़ीसा के भुवनेश्वर में ही यह मेगा खेल आयोजित होने जा रहा है.

 

साथ ही बता दें कि उड़ीसा सिर्फ इसका आयोजन ही नहीं कर रहा है.

बल्कि पुरुष और महिला हॉकी टीमों को भी प्रायोजित कर रहा है.

उड़ीसा इस आयोजन को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है.

बता दें कि पुरुष हॉकी विश्व कप 13 से लेकर 19 जनवरी तक अगले साल यानी 2023 में राउरकेला और भुवनेश्वर में आयोजित किए जाएगे.

भुवनेश्वर के सबसे फेमस कलिंग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ही विश्वकप का लास्ट सीजन भी आयोजित किया गया था.

इस लिए ही वहां की सरकार इस सीजन को और बेहतरीन बनाने के लिए जुट चुकी है.

 

पुरुष हॉकी विश्वकप 2023

साथ ही बताते चलें कि कलिंग स्टेडियम के अलावा यह पुरुष हॉकी विश्वकप

सुंदरगढ़ के राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में भी खेले जाएंगे.

बता दें स्टेडियम में 20 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की उत्तम व्यवस्था है.

साथ ही साथ खिलाड़ियों के प्रैक्टिस से लेकर हर तरीके की सुविधा स्टेडियम में मौजूद है.

स्टेडियम में दो नई पिच का निर्माण भी कर दिया है जिसमें से एक प्रैक्टिस और एक मुख्य पिच शामिल है.

पुरुष हॉकी विश्व कप 2023

वहीं बिरसा मुंडा स्टेडियम के बारे में बात करें तो वहां भी आने वाले महीनों में पिच का निर्माण हो जाएगा.

साथ ही साथ आने वाले महीनों में और अच्छे से स्टेडियम को तैयार करने का जिम्मा लिया गया है.

 

बता दें राउरकेला का स्टेडियम का देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बनने जा रहा है.

 

बता दें पीछे सीजन में सभी अधिकारियों के साथ-साथ खिलाड़ियों ने भी

कलिंग स्टेडियम की खूब तारीफें की थी साथ ही यहाँ के प्रबंधन को सराहा था.

2018 के बाद लगातार यह दूसरा मौका है जब भारत पुरुष हॉकी विश्वकप को दूसरी बार मेजबानी करने जा रहा है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़