मेघबरन हॉकी स्टेडियम करमपुर (Meghbaran Hockey Stadium, Karampur) ने लखनऊ के केडी सिंह बाबू सोसायटी (KD Singh Babu Society) की ओर से आयोजित की गई पांच दिवसीय 14वी पद्मश्री जमनलाल शर्मा मेमोरियल राज्य स्तरीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता (Sub Junior Hockey Tournament) जीत ली है.
सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता (Sub Junior Hockey Tournament) का खिताबी मुकाबला मंगलवार को मेघबरन सिंह अकादमी करमपुर और यूपी कॉलेज वाराणसी के बीच खेला गया इसमें करमपुर की हॉकी टीम ने 1-0 के अंतर से बाजी मार.
करमपुर हॉकी टीम (Karampur) की ओर से एकमात्र गोल किया गया जो खिलाड़ी पुनीत पाल ने किया.
करमपुर हॉकी टीम के कोच इंद्रदेव सिंह ने कहा कि इसके पहले करमपुर हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रयागराज हो की टीम को 2-1 से और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ हॉकी टीम को शूटआउट में 4-3 के अंतर से हराया था.
पूरे प्रदेश से इस प्रतियोगिता में 20 टीमों ने हिसा लिया था. सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल को दिखाया हर मैच में एक नया रोमांच देखने को मिलता था मगर फाइनल में करमपुर हॉकी टीम ने वाराणसी के यूपी कॉलेज हॉकी टीम को हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया.
करमपुर की टीम में कप्तान गौतम राजभर के अलावा लकी, अभिषेक, ऋषिकेश, आदित्य, निहाल, देवेंद्र, नितिन, जानसन, पुनीत, प्रांजल, अनमोल, प्रांजल, विवेक, हृदयेश और दिग्विजय आदि शामिल थे.
मेघबरन स्टेडियम करमपुर के प्रबंधक और पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि बृहस्पतिवार को विजयी टीम का स्वागत किया जाएगा.
Also Read: पुरुष और महिला हॉकी टीम को हर जीत पर मिलेगा ये इनाम