ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारमीडिया कि खबर का असर, उदयपुर के सरकारी स्कूल में मैदान हुआ...

मीडिया कि खबर का असर, उदयपुर के सरकारी स्कूल में मैदान हुआ “साफ़”

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - मीडिया कि खबर का असर, उदयपुर के सरकारी स्कूल में मैदान हुआ “साफ़”

राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहस्कूल में खिलाड़ियों के साथ काफी खिलावाड़ हो रहा था. उनके भविष्य के साथ खेल हो रहा था. जिसकी खबर मीडिया तक पहुंची थी और काफी वायरल भी हुई थी. इसके बाद स्कूल प्रबन्धन और प्रिंसिपल एक्शन में आया और तुरंत ही खेल मैदान की साफ़-सफाई और उसे दुरस्त करवाया. इतना ही नहीं इसके बाद तो मैदान पर रोलर चलवा कर उसे लेवल पर भी कर दिया. और इसके बाद वहां पर स्कूल के खिलाड़ी हॉकी की प्रैक्टिस भी कर पा रहे हैं.

मीडिया ने खोली पोल, तो प्रिंसिपल ने ली मैदान की सुध

पूरी खबर के बारें में बात करें तो स्कूल प्रबन्धन ने इस मैदान को किराए से देकर इसे कमाई का एक जरिया बना दिया था. आए दिन स्कूल के इस खेल मैदान में मेले और धार्मिक आयोजन होने लगे थे जिस वजह से मैदान में खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे. और मैदान के उधड जाने से यह प्रैक्टिस करने लायक बचा भी नहीं था. इसके बाद मीडिया ने इस बात को जहन में लिया और इस खबर को काफी वायरल किया था. मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल प्रबन्धन और प्रिंसिपल ने तुरंत इसे ठीक करवाया.

बता दें फतहस्कूल सत्र पर्यन्त खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र है. यहाँ बास्केटबॉल और हॉकी खेल की ट्रेनिंग दी जाती है. यहाँ के खिलाड़ी सीधे स्टेट में बाजी मारते हैं. इसके साथ ही यहाँ पर हाल ही में शाला क्रीडा संगम के तहत 10 और खेलों के खेलने की स्वीकृति भी मिली है. उन खेलों की ट्रेनिंग भी इसी मैदान में पूरी होनी है. औ उन खेलों की ट्रेनिंग देने के लिए 20 शारीरिक शिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं. यही वजह है कि यह स्कूल खेलकूद के लिए शहर का सबसे प्रमुख स्कूल बन चुका है. फिर भी इस मैदान को स्कूल प्रबन्धन द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए दिया जाता है जिससे इस मैदान की हालत खस्ता हो जाती है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़