ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारमायानगरी मुंबई में हुआ ट्रॉफी का जोरदार स्वागत, दिखा पूर्व खिलाड़ियों में...

मायानगरी मुंबई में हुआ ट्रॉफी का जोरदार स्वागत, दिखा पूर्व खिलाड़ियों में उत्साह

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - मायानगरी मुंबई में हुआ ट्रॉफी का जोरदार स्वागत, दिखा पूर्व खिलाड़ियों में उत्साह

FIH पुरुष हॉकी विश्वकप का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है. इससे पहले हॉकी इंडिया की पहल पर विश्वकप ट्रॉफी का पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. जिसका उद्देश्य भारत में हॉकी का प्रचार-प्रसार करना है. ऐसे में यह ट्रॉफी देश के 13 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में होकर गुजरेगी. ऐसे में इस ट्रॉफी का मुकाम मायानगरी मुंबई बना है.

मायानगरी मुंबई में पहुंची विश्वकप ट्रॉफी

जहां पर महाराष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ट्रॉफी का जोरो-शोरो से स्वागत किया है. एड्रियन डिसूजा हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद विश्वकप ट्रॉफी का स्वागत आईपीएस और हॉकी महाराष्ट्र के अध्यक्ष कृष्ण प्रकाश, हॉकी महाराष्ट्र के महासचिव मनीष आनंद, होक्च्ये महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष मनोज बोर, राष्ट्रमंडल रजत पदक विजेता और उपाध्यक्ष हॉकी ने किया था. इन दौरान कई वरिष्ठ खिलाड़ी और ओलंपियन भी मौजूद रहें.

अर्जुन अवार्ड विनर और ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता एम. एम. सोमाया के साथ एशिया कप विजेता युवराज वाल्मीकि, ओलम्पिक अंपायर जावेद शेख, अर्जुन पुरस्कार विजेता और ओलंपियन वीरेन रसकिन्हा और बॉलीवुड एक्ट्रेस भी मौजूद रहें. इस दौरान 1975 विश्वकप की विजेता टीम के सदस्य रहें ओंकार सिंह भी मौजूद रहे थे.

बता दें ट्रॉफी मुंबई के बाद चेन्नई पहुंचेगी जिसे 21 दिसम्बर को वहां प्रदर्शित किया जाएगा. बता दें विश्वकप का आगाज 13 जनवरी से उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में किया जाना है. जहाँ पर 16 टीमें भाग लेगी. और 29 जनवरी को ही विश्वकप का अंतिम फाइनल मैच खेला जाएगा. इस ट्रॉफी टूर का शुभारम्भ नवीन पटनायक ने 5 दिसम्बर को उड़ीसा के भुवनेश्वर से किया था.

हॉकी इंडिया की इस पहल का उद्देश्य बस इतना ही नहीं की देश के युवा और अन्य खिलाड़ियों को ट्रॉफी से रुबरू होने का मौका मिले और उनमें हॉकी के प्रति सम्मान जगे. यह ट्रॉफी टूर अभी तक कई राज्यों तक पहुंच चुका है. और सभी जगह इसका दमदार स्वागत भी हुआ है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़