ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारविश्वकप के दौरान स्टेडियम में दर्शकों से खिलाड़ियों में बढ़ेगा उत्साह -...

विश्वकप के दौरान स्टेडियम में दर्शकों से खिलाड़ियों में बढ़ेगा उत्साह – मनप्रीत सिंह

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - विश्वकप के दौरान स्टेडियम में दर्शकों से खिलाड़ियों में बढ़ेगा उत्साह – मनप्रीत सिंह

FIH द्वारा आयोजित होने वाले उड़ीसा में हॉकी पुरुष विश्वकप का आगाज अगले साल होने वाला है. इसके कार्यक्रम की घोषणा भी हो चुके है. इस पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

विश्वकप को लेकर कप्तान मनप्रीत ने जाहिर की प्रतिक्रिया

उन्होंने विश्वकप को लेकर अपना उत्साह भी जताया है. उन्होंने कहा कि हमें पता है हम अपना अभियान कहा से शुरू करेंगे और किस टीम के साथ हमें खेलना है तो हमने हमारी तैयारियां वैसे शुरू कर दी है. और हम इन सबको लेकर काफी उत्साहित है.

उन्होंने बताया कि हम सब ने अनुभव किया है कि भुवनेश्वर के कलिंग हॉकी स्टेडियम में और मैंने अपने खिलाड़ियों से भी सुना है उससे इन सबमें और एनर्जी मिली है. वहीं कलिंग स्टेडियम में ही नहीं राउरकेला के नवनिर्मित स्टेडियम में भी दर्शकों के भारी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है. जिससे हमें और उत्साह मिलेगा.

उन्होंने कहा कि प्रशंसक ही है जो खेलने के अनुभव को और बढ़ा देते हैं और हम सभी FIH उड़ीसा पुरुष हॉकी विश्वकप में अपना अच्छा प्रदर्शन करने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. बता दें भारत को इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ पूल डी में रखा गया है और घरेलू टीम राउरकेला में अपने अभियान की शुरुआत करेगी जहां वे 13 जनवरी को पहले गेम में स्पेन से भिड़ेंगे.

तैयारियों और खिलाड़ियों के जोश के बारे में बताया

मनप्रीत ने कहा कि नवनिर्मित में खेलना काफी अविश्वसनीय होगा. बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम जो बीस हजार से अधिक बैठने की क्षमता वाला देश का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. हम उस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास के अपडेट का पालन कर रहे हैं और यह काफी अविश्वसनीय लग रहा है.

हमारा अभ्यास स्टेडियम में पहले तैयार है. यह सब शानदार दिख रहा है और हम अपनी तैयारियों को राउरकेला ले जाने के लिए और इन्तजार नहीं कर सकते हैं.

भारतीय पुरुष टीम वर्तमान में 2 अक्टूबर तक एक सप्ताह के छोटे ब्रेक पर है और वे उड़ीसा में खेले जाने वाले न्यूजीलैंड और स्पेन के खिलाफ FIH हॉकी प्रो लीग मैचों से पहले राष्ट्रीय शिविर में लौटेंगे.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़