ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारलखनऊ में दूसरी बार पहुंची ट्रॉफी, इसके दीदार के लिए दर्शकों की...

लखनऊ में दूसरी बार पहुंची ट्रॉफी, इसके दीदार के लिए दर्शकों की भारी भीड़

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - लखनऊ में दूसरी बार पहुंची ट्रॉफी, इसके दीदार के लिए दर्शकों की भारी भीड़

उड़ीसा में शुरू होने वाले पुरुष हॉकी विश्वकप का आगाज होने में काफी कम समय बचा है. और इसका भारत में भव्य स्वागत किया भी जा रहा है. वहीं भारत में इस विश्वकप की ट्रॉफी का टूर चल रहा है. जिसमें भारत के 13 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में से होकर यह ट्रॉफी टूर निकलेगा. जिसमें रांची के बाद लखनऊ का नम्बर आया जहां इस ट्रॉफी का भव्य तरीके से स्वागत किया गया है.

लखनऊ में हुआ विश्वकप ट्रॉफी का भव्य स्वागत

लखनऊ के एयरपोर्ट से ही इस ट्रॉफी को देखने के लिए काफी मात्रा में भीड़ जमा हो चुकी थी. इसके बाद इसे शहीद स्मारक पार्क में जाया गया जहां भव्य स्वागत के साथ खूब साड़ी तस्वीरें भी ली गई. यह तस्वीरें जल्द ई इन्टरनेट पर धूम मचाने लगी थी. वहीं इसके बाद इसे सैनिक स्कूल ले जाया गया जहां भी स्वागत कर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसके बाद इस टूर को आगे बढाया गया और खेल निदेशालय ले जाया गया. जहां खेल उपनिदेशक आरएन सिंह ने इसका गर्मजोशी से स्वागत किया.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रखा गया था शानदार समारोह

इसके बाद यह यात्रा खेल निदेशालय से होती हुई परिवर्तन चौक से गुजरती हुई शाम चार बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंची थी. जहां ढोल और नगाड़ों के साथ इस ट्रॉफी का सवागत किया गया था. इस दौरान इस समारोह में काफी लोग पहुंचे थे. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव भी मौजूद रहे थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर आरपी सिंह और जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार मौजूद रहें. सभी अधिकारीयों ने ट्रॉफी का अनावरण किया था.

बता दें उड़ीसा में शुरू होने वाले पुरुष हॉकी विश्वकप का आगाज 13 जनवरी से होगा जिसे भुवनेश्व और राउरकेला में आयोजित किया जाएगा. वहीं 29 जनवरी को इस टूर्नामेंट का समापन होगा. ट्रॉफी टूर के बारे में बात करने तो इसका सफर 21 दिनों का रहेगा और यह दूसरा मौका है जब यह ट्रॉफी लखनऊ पहुंची है. इससे पहले साल 1975 में इस ट्रॉफी का दीदार लखनऊ वासियों ने किया था.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़