ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारLIC ने सलीमा और निक्की को किया सम्मानित, 10-10 लाख रुपए के...

LIC ने सलीमा और निक्की को किया सम्मानित, 10-10 लाख रुपए के चेक सौंपे

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - LIC ने सलीमा और निक्की को किया सम्मानित, 10-10 लाख रुपए के चेक सौंपे

भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड LIC ने भारतीय स्टार हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को 10-10 लाख की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया है. दरअसल एलआईसी के रांची के डंगरा टोली स्थित शाखा-2 कार्यालय में 17 अक्टूबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.

उक्त समारोह में दोनों खिलाड़ियों को LIC की तरफ से प्रोत्साहन राशि के रूप में 10-10 लाख रुपए का चेक दिया गया. समारोह में मुख्य रूप से जमशेदपुर वरीय मंडल प्रबन्धक सूर्य नारायण पंडा, विपणन प्रबन्धक प्रशांत कुमार साहू, विक्रय प्रबन्धक अभय कुमार सुमन, रांची शाखा प्रबन्धक अनूप लाल किस्कू उपस्थित थे.

LIC ने किया सलीमा टेटे और निक्की प्रधान का सम्मान

इस मौके पर सूर्य नारायण पंडा ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा लिमिटेड सदैव ऐसे संघर्षशील खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते आया है. यह झारखंड के लिए गर्व का विषय है कि हमारी बेटियां झारखंड से निकल कर पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही है.

विपणन प्रबन्धक प्रशांत कुमार साहू ने कहा कि झारखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र खूंटी और सिमडेगा जैसे स्थानों से निकलकर बेटियां कांस्य पदक जीत रही है. यह झारखंड सहित पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है.

इस दौरान अभय कुमार सुमन ने कहा कि बेटियों का आगे बढ़ना यह दर्शाता है कि हमारा भारत और झारखंड कितना आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य की बेटियों में कला कुशलता और निपुणता की कोई कमी नहीं हैं. बस जरूरत है तो खिलाड़ियों को आगे बढाने की और उन्हें निखारने की. सम्मान समोराह में रांची शाखा के सभी कर्मचारी, भारतीय जीवन बीमा के एजेंट मौजूद थे.

इस दौरान सभी ने दोनों खिलाड़ियों का जोरो-शोरो से स्वागत सत्कार किया और उन्हें सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस किया. बता दें सलीमा टेटे एक झारखण्ड के एक छोटे से कस्बे से ताल्लुक रखती है उन्होंने अपने कठिन परिश्रम के चलते यहाँ तक का मुकाम हासिल किया है.
Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़