ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारक्यों पाकिस्तानी टीम नहीं बनी वर्ल्डकप का हिस्सा, वजह जानकार होंगे हैरान

क्यों पाकिस्तानी टीम नहीं बनी वर्ल्डकप का हिस्सा, वजह जानकार होंगे हैरान

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - क्यों पाकिस्तानी टीम नहीं बनी वर्ल्डकप का हिस्सा, वजह जानकार होंगे हैरान

15 वें पुरुष हॉकी विश्वकप का आगाज आज से होने जा रहा है. वर्ल्ड कप के सारे मैच उड़ीसा के दोनों शहर भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होने जा रहे है. वहीं इस बड़े टूर्नामेंट में विश्वभर से भारत समत 16 टीमें भाग लेने जा रही है. लेकिन फिर भी इस विश्वकप में एक ऐसी टीम है जो नहीं दिखाई देगी. और वो टीम और कोई नहीं भारत की सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी टीम है.

पाकिस्तानी टीम दूसरी बार नहीं बनी विश्वकप का हिस्सा

बता दें पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तानी टीम को सबसे सफल टीम माना जाता है. इसके नाम चार खिताब शामिल है. इसके बावजूद पाकिस्तान इस साल इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है.इस बड़े आयोजन में पाकिस्तान का ना होना पाकिस्तानी हॉकी फैन्स के लिए बहुत बड़ा झटका है. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए दुःख की बात है वो इस बड़े टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे.

बता दें पाकिस्तानी टीम यह वर्ल्ड कप में शामिल नहीं होगी क्योंकि इस साल के प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. हॉकी विश्वकप के इतिहास में सबसे सफल तेम ही इस बार क्वालिफाइ नहीं कर पाई है. बता दें पाकिस्तान को इस बड़े टूर्नामेंट में क्वालिफाइ करने के लिए एशिया कप के टॉप चार में शामिल होने की जरूरत थी. लेकिन वह दूसरे दौर में पहुंचने में असफल रही थी और पूल ए की चार टीमों में तीसरे स्थान पर रही थी. इसी वजह से वह वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाई है.

बता दें यह पहली बार नहीं है जो पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है. इससे पहले भी 2014 के वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम इसका हिस्सा नहीं बन पाई है. बता दें विश्वकप का आगाज उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आज से हो चुका है. इतने बड़े स्तर के टूर्नामेंट के लिए उड़ीसा में शानदार तैयारियां की गई है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़