ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारकटक में हॉकी विश्वकप के उद्घाटन समारोह का आयोजन, कई VVIP लेंगे...

कटक में हॉकी विश्वकप के उद्घाटन समारोह का आयोजन, कई VVIP लेंगे हिस्सा

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - कटक में हॉकी विश्वकप के उद्घाटन समारोह का आयोजन, कई VVIP लेंगे हिस्सा

उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में पुरुष हॉकी विश्वकप का आयोजन शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन का ही समय बचा है. ऐसे में आज उड़ीसा के कटक में भव्य उद्घाटन समारोह रखा गया है. जिसमें सभी बड़ी हस्तियों के शामिल होने के आसार है. इस मौके पर उड़ीसा के कटक शहर में काफी तैयारियां की गई है. पूरे कटक शहर और उसके आस-पास के क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही नई-बिरंगी लाइट्स से भी इसे सजाया गया है.

कटक में आज होगा उद्घाटन, दिखेगा खिलाड़ियों का जलवा

इस कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तो उपस्थित होंगे ही साथ ही सिनेमा जगत के भी कई बड़ी दिग्गज अभिनेता के शामिल होने की खबर है. साथ ही उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी इस उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे. इसके साथ उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नई पहल करते हुए भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया है.

इतने बड़े भव्य कार्यक्रम में विश्व की 16 देशों की हॉकी टीमें और उनके आला अधिकारी भी मौजूद रहने वाले हैं. इस उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. जो दर्शकों के मन को मोह लेगी. बता दें उड़ीसा राज्य लगातार दूसरी बार इस पुरुष हॉकी विश्वकप का आयोजन करने जा रहा है.

पिछले बार विश्वकप का आयोजन सिर्फ उड़ीसा के भुवनेश्वर में किया गया था लेकिन इस बार राउरकेला शहर का नाम भी जुड़ा है. राउरकेला में देश का सबसे बड़ा हॉकी स्तेदुम बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम बनया गया है. जो अत्याधुनिका संसाधनों से सुसज्जित है.

बता दें टीमें भारत की सरजमीं पर पहुंच चुकी है. और वहीं भारतीय टीम भी राउरकेला में काफी समय पहले पहुंच चुकी थी. जिसके चलते उन्हें प्रैक्टिस का काफी अच्छा समय भी मिला है. और भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी दिन-रात एक करके पसीना बहा कर हॉकी विश्वकप की तैयारियों में लगे हुए हैं.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़