ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारखूंटी में सांसद खेल महोत्सव का हुआ आगाज, हेठगोवा और कुदासुद के...

खूंटी में सांसद खेल महोत्सव का हुआ आगाज, हेठगोवा और कुदासुद के बीच हुआ मैच

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - खूंटी में सांसद खेल महोत्सव का हुआ आगाज, हेठगोवा और कुदासुद के बीच हुआ मैच

झारखण्ड के खूंटी जिले के मरहू प्रखंड के रुईटोला गांव में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था. चार दिन के हॉकी टूर्नामेंट का शुभारम्भ रविवार को हुआ था. टूर्नामेंट का पहला मैच हेठगोवा और कुदासुद के बीच खेला गया था. खिलाड़ियों और ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री जगन्नाथ मुंडा ने कहा कि, ‘हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और हम सभी के लिए यह गौरव की बात है कि खूंटी जिले से मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जैसे हॉकी के कई दिग्गज खिलाड़ी निकले हैं.’

खूंटी में शानदार खेल महोत्सव का आयोजन शुरू

उन्होंने आगे कहा है कि, ‘हॉकी से झारखण्ड का पुराना नाता है यहाँ से काफी खिलाड़ियों ने देश का नाम इंटरनेशनल लेवल पर रोशन किया है.’ साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘सांसद खेल टूर्नामेंट का आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ही किया गया है. पीएम मोदी द्वारा चलाई गई इस मुहीम के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी इसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे. खिलाड़ियों को खेलों के प्रति जागरूक करना ही इस मुहीम का मुख्य उद्देश्य है.’

बता दें हॉकी के खेल में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया था. और उनका मनोबल बढाया था. मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से मुलाक़ात की थी और उनको सम्मानित भी किया था. साथ ही आयोजनकर्ताओं ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया और फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया था.

आयोजकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया था. पहला मैच हेठगोवा और कुदासुद के बीच हुआ था जिसमें हेठगोवा के खिलाड़ियों का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला था. खिलाड़ियों ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा था. कूदासूद के खिलाड़ियों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन हाफ के बाद वह इतना प्रभाव नहीं छोड़ सके थे.

 

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़