ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारखेलो इंडिया यूथ गेम में झारखण्ड हॉकी टीम टॉप पर, पंजाब को...

खेलो इंडिया यूथ गेम में झारखण्ड हॉकी टीम टॉप पर, पंजाब को दी शिकस्त

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - खेलो इंडिया यूथ गेम में झारखण्ड हॉकी टीम टॉप पर, पंजाब को दी शिकस्त

खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन बड़े धूम-धाम से चल रहा है. उड़ीसा के भुवनेश्वर में चल रही इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी बड़े उत्साह से भाग ले रहे है. अंडर 18 के खिलाड़ी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है. इस हॉकी प्रतियोगिता में महिला टीम भी अहम भागीदारी निभा रही है. और शानदार प्रदर्शन कर झारखण्ड की टीम ने पंजाब टीम को शानदार तरीके से हर दिया है.

खेलो इंडिया यूथ गेम में झारखण्ड रहा टॉप पर

बता दें 20 से 30 दिसम्बर तक भुवनेश्वर में चल रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स अंडर 18 टूर्नामेंट में महिला टीम का मुकाबला हुआ. क्वालीफाई मैच में झारखण्ड की टीम की भिडंत पंजाब टीम से हुई थी. जिसमें लीग के अंतिम मैच में पंजाब को मात खानी पड़ी है. इस मैच झारखण्ड की टीम की खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन नजर आया. हॉकी झारखण्ड इ महिला टीम ने अपने लीग के अंतिम मैच में हॉकी पंजाब को 6-0 से मात दी है और लीग में जीत दर्ज की है. अज के मैच में रजनी केरकेट्टा और प्रमोद्नी लकड़ा ने दो दो गोल किए थे. वहीं बिनिमा धान और निक्की कुल्लू ने एक-एक गोल किया था.

झारखण्ड के हॉकी अधिकारीयों ने टीम की खिलाड़ियों को इस बेहतरीन जीत पर बधाई दी है. हॉकी झारखण्ड के खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, हॉकी इंडिया के महासचिव सह हॉकी झारखण्ड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, विजय शंकर सिंह, रजनीश कुमार, मनोज कोंबेगी, चन्द्रायानी मजूमदार, माइकल लाल, बिगन सोय, असरिता लकड़ा, झारखण्ड खेल प्राधिकरण के देवेन्द्र सिंह सहित हॉकी झारखण्ड के लोगों ने बधाई दी है. और आगामी मैच के लिए शुभकामनाएं दी है.

वहीं झारखण्ड की टीम ने पूल में टॉप पर जगह बनाई है. और मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को भी हॉकी झारखण्ड के खिलाड़ियों को बधाई दी है.

टीम अब आने वाले मैच के मुकाबलों के लिए कड़ी तैयारियों में जुट गयी है और उनमें भी जितने के लिए तत्पर है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़