ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारखेलो इंडिया यूथ गेम अंडर-18 के लिए झारखण्ड टीम तैयार, भुवनेश्वर हुई...

खेलो इंडिया यूथ गेम अंडर-18 के लिए झारखण्ड टीम तैयार, भुवनेश्वर हुई रवाना

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - खेलो इंडिया यूथ गेम अंडर-18 के लिए झारखण्ड टीम तैयार, भुवनेश्वर हुई रवाना

भुवनेश्वर में हॉकी विश्वकप की धूम मची हुई है. लेकिन उससे पहले भी भुवनेश्वर में खेलो इंडिया यूथ गेम अंडर-18 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसका आयोजन 20 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक किया जाएगा. वहीं सभी राज्यों की टीमें समें भाग लेने के लिए सम्मलित होगी. इसके लिए झारखण्ड के 50 हॉकी खिलाड़ी भी इसके शिविर में भाग ले रहे थे. जिसमें 25 महिला खिलाड़ी और 25 पुरुष खिलाड़ी इस शिविर में भाग ले रहे थे. इसके बाद इसमें से 18-18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

खेलो इंडिया यूथ गेम अंडर-18 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

इसकी घोषणा झारखण्ड हॉकी के महासचिव बिजय शंकर सिंह ने की है. जिसमें उन्होंने बताया कि झारखण्ड महिला टीम की कप्तान रानी केरकेट्टा को बनाया गया है, जबकि पुरुष टीम की कमान अमरदीप सम्राट कुजूर को दी गई है. इसके साथ ही झारखण्ड की टीम रविवार को इसके लिए रवाना भी हो चुकी है.

झारखण्ड ने चुनी अपनी 18 सदस्यीय टीम

झारखंड की पुरुष हॉकी टीम कि बात करें तो इसमें शामिल खिलाड़ियों में विजय महतो, अमरदीप, नवीन केरकेट्टा, साइमन बोदरा, प्रेम केरकेट्टा, डेविड धनवार, सुखांत गुड़िया, सुमित बरवा, जोसेफ टोपनो, बिशाल लकड़ा, नीरज लकड़ा, अमित बा, अमृत टिर्की, धूरन लोहरा, दीपक सोरेंग, अभिषेक तिग्गा, अभिषेक गुड़िया, दुर्गा मुंडा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

वहीं महिला टीम में रानी केरकेट्टा के अलावा रश्मि होरो, बिनिमा धान, बालो होरो, निशा मिंज, पार्वती टोपनो, अनुप्रिया सोरेंग, पिंकी कुमारी, रजनी केरकेट्टा, निक्की कुल्लू, प्रमोदनी लकड़ा, मोनिका नाग, अंकिता डुंगडुंग, रिना कुल्लू, नीरू कुल्लू, संजना होरो, एडन बागे और सलोमी कंडूलना को टीम में शामिल किया है.

सभी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग शिविर में काफी अभ्यास कराया गया है. और साथ ही हॉकी के बारीक गुर भी उन्हें बताए गए है. साथ ही खिलाड़ियों के कोच ने उनके साथ काफी मेहनत के साथ अभ्यास किया है. और कोच को आशा है कि आगे चलकर झारखण्ड टीम यह टूर्नामेंट अपने नाम करने में सफल रहेंगी.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़