ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारखेलो इंडिया के मुकाबलों में तीसरे दिन के नतीजे, जानिए कौनसी टीमें...

खेलो इंडिया के मुकाबलों में तीसरे दिन के नतीजे, जानिए कौनसी टीमें बनी विजेता

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - खेलो इंडिया के मुकाबलों में तीसरे दिन के नतीजे, जानिए कौनसी टीमें बनी विजेता

खेलो इंडिया अंडर 16 मुकाबलों में  भारतीय खेल प्राधिकरण ए, स्पोर्ट्स हॉस्टल उड़ीसा, मध्यप्रदेश हॉकी एकेडेमी, भारतीय खेल प्राधिकरण बी और उड़ीसा नेवल टाटा हॉकी हघ परफॉरमेंस सेंटर सभी खेलों इंडिया महिला हॉकी लीग के तीसरे दिन शानदार फॉर्म थे. फेज-2 लखनऊ में अपने-अपने मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज की. घुमनेहरा रीसर अकादमी और स्मार्ट हॉकी अकादमी ने हालांकि शनिवार को खेले गए मुकाबले में मैच को ड्रा कराया है.

खेलो इंडिया अंडर 16 के तीसरे दिन हुए खेल

तीसरे दिन की शुरुआत दमदार तरीके से हुई इसमें भारतीय खेल प्राधिकरण ए ने गोल की बारिश करते हुए मैच को 19-0 से भाई बहलो हॉकी अकादमी को हराया. इस मैच में काजल ने सात गोल किए जो कि सबसे ज्यादा गोल थे.

वहीं टूर्नामेंट के दूसरे मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल उड़ीसा ने सिटिजन हॉकी इलेवन को 10 गोल से हराया था. वहीं इस मैच में कप्तान अमीषा एक्का ने तीन गोल की हैट्रिक बनाई. वहीं इसके बाद और बाकी खिलाड़ियों ने भी शानदार तरीके से मैच में गोल किए और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया है.

दिन के तीसरे मुकाबले में घुमनेहरा रिसर अकादमी और स्मार्ट हॉकी अकादमी ने एक करीबी मुकाबला खेला था और अंतिम क्षण तक मैच को बराबरी पर रोक दिया. इस दौरान अंजनी ने दो गोल किए वहीं दूसरी टीम से निशा और पायल ने गोल किए.

उसके बाद मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी और अनंतपुर हॉकी अकादमी के खिलाफ कार्रवाई में थी और उन्हें 10-0 से हराया था. मध्यप्रदेश की टीम में सभी खिलाड़ियों ने शानदार परफॉरमेंस दी और मैच को जीत के करीब पहुंचाया.

दिन के पांचवें मुकाबले कि बात करें तो भारतीय खेल प्राधिकरण बी ने गुजरात के खेल प्राधिकरण के खिलाफ 91 से जीत दर्ज की थी. वहीं जीत के लिए लालपेकसांगी ने तीन गोल किए और टीम की जीत में मदद की. वहीं गुजरात की टीम से ताराल पार्वती ने करसनभाई ने एक गोल किया.

वहीं दिन के अंतिम मुकाबले में उड़ीसा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉरमेंस सेंटर ने सैल्यूट हॉकी अकादमी को 7-0 से हराया. इस मैच में नेहारिका टोप्पो ने तीन गोल कर हैट्रिक बनाई.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़