ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारखेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विश्वकप के लिए टीम को दी बधाई,...

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विश्वकप के लिए टीम को दी बधाई, जताया जीत का भरोसा

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विश्वकप के लिए टीम को दी बधाई, जताया जीत का भरोसा

हॉकी विश्वकप के लिए टीम इंडिया तैयार है. वहीं उड़ीसा में आयोजित होने वाले इस विश्वकप के लिए राउरकेला और भुवनेश्वर में भी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है. वहीं इस दौरान भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्हें भारत में अगले महीने होने वाले FIH पुरुष हॉकी विश्वकप में पोडियम स्थान पर रहने का भरोसा जताया है.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जताया टीम इंडिया पर भरोसा

वहीं अनुराग ठाकुर ने विश्वकप ट्रॉफी का अनावरण करते हुए मीडिया से कहा कि, ‘भारत पूरी तरह से तैयार है. वह अन्य सभी 15 टीमों की चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है. मुझे पूरा भरोसा है कि जिस तरह से टीम तैयारी कर रही है और नई ऊर्जा से भरी हुई है उससे हम इसे जीतकर रहेंगे.’

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर नए आगे कहा कि, ‘भारत ने पिछली बार विश्वकप को 47 साल पहले जीता था. मैं इस प्रतिष्ठित विश्वकप ट्रॉफी का अनावरण करके काफी खुश हूँ और मुझे पूरा भरोसा है कि यह टूर्नामेंट शानदा रहेगा.’

खेल मंत्री ने आगे कहा कि, ‘भारत जितना सम्भव हो सके उतना अच्छा प्रदर्शन करके मेजबानी करने का मौका नहीं चूकेगा और मुझे भरोसा है कि इस बार भी टीम शानदार खेल प्रदर्शन कर जीतेंगे. फिर से एक बार फिर वही इतिहास दोहराया जाएगा जिसे आने वाली पीढ़ी इससे प्रेरणा लेकर खेलों में नाम कर सके.

वहीं और भी भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को लगता है कि टीम भारतीय पुरुष खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदार है. भारत ने ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था और अब आने वाले टूर्नामेंट में भी यही इतिहास दोहराएगी. बता दें उड़ीसा के राउरकेला और भुवनेश्वर में इस टूर्नामेंट का आयोजित होना है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमे भाग ले रही है. और आने वाले मुकाबले सभी टीमों के लिए काफी खास होने वाले हैं. सभी टीमें इसके लिए ख़ास तैयारी कर रही है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़